script

महज 6 महीने में Hyundai Venue की बुकिंग 90,000 पार

Published: Dec 02, 2019 12:52:56 pm

Submitted by:

Vineet Singh

Hyundai Venue में दिए गए हैं हाईटेक फीचर्स
इस कार का लुक भी है बेहद ही शानदार
महज 6 महीने में मिली इतनी जबरदस्त बुकिंग

Hyundai Venue Got Great Response

Hyundai Venue Got Great Response

नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ( Hyundai ) ने 6 महीने पहले भारत में हुंडई वेन्यू ( hyundai venue ) को लॉन्च किया था जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। भारत में इस कार की लॉन्चिंग को आधे साल से भी ऊपर का समय हो चुका है और अब तक इस एसयूवी को तकरीबन 90,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं जो कि किसी नई कार के लिए एक बड़ा आंकड़ा है। Hyundai Venue के लुक और इसके हाईटेक फीचर्स की वजह से इसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारत में अक्टूबर 2019 तक वेन्यू की 50 हजार यूनिट की बिक्री हो चुकी हैं। तो चलिए जानते किन खासियतों से लैस है ये कार।

महंगी और लग्जरी कारों को पछाड़ hyundai Venue बनी लोगों की पसंद, जानें इसके पीछे की वजह

इस कार की सबसे खास बात इसका ब्लूलिंक कनेक्टिविटी फीचर है । हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी 33 फीचर्स को संचालित कर सकता है, जिसमें जियो फेंसिंग, इमरजेंसी अस्सिटेंस व कार ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल है। ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ग्लव बॉक्स कूलिंग, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, एबीएस ( abs ) , स्पीड सेंसिंग डोर लॉक व ISOFIX जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए गए है। कंपनी ने हुंडई वेन्यू की बुकिंग पहले ही शुरु कर दी थी। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को 21,000 रुपयें की कीमत पर बुक कराया जा सकता था।

इंजन

हुंडई वेन्यू को चार वैरिएंट E, X, S व S(O) में लाया गया है तथा तीन इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें एलीट i20 से लिया हुआ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 83 बीएचपी का पॉवर व 115 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, साथ ही इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

इन कारणों से ऑटोमैटिक कार खरीदना होता है फायदेमंद, ड्राइविंग के साथ होगा ये बड़ा फायदा

हुंडई ने वेन्यू ( hyundai venue ) में एक 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया है। यह इंजन 120 बीएचपी का पॉवर व 170 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (DCT) का विकल्प दिया जायेगा।

10 कलर ऑप्शन में मिलेगी कार- ये कार इसमें Deep forest, Lava Orange और Denim Blueजैसे 10 कलर्स में अवेलेबल है।

ट्रेंडिंग वीडियो