scriptKia Seltos और Hyundai Creta 2020 में जाने कौन सी सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी रहेगी आपके लिए परफेक्ट | Kia Seltos And Hyundai Creta 2020 Comparison | Patrika News

Kia Seltos और Hyundai Creta 2020 में जाने कौन सी सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी रहेगी आपके लिए परफेक्ट

Published: Apr 13, 2020 06:03:30 pm

Submitted by:

Vineet Singh

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों में से आपके लिए कौनसी सब कॉन्पैक्ट एसयूवी बेहतर रहेगी।

Kia Seltos Vs Hyundai Creta 2020

Kia Seltos Vs Hyundai Creta 2020

नई दिल्ली: भारत में सब कॉन्पैक्ट एसयूवी की बड़ी रेंज मौजूद है। अगर बात की जाए पॉपुलर सब कॉन्पैक्ट एसयूवी की तो Kia Seltos और Hyundai Creta 2020 का नाम सबसे पहले आता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों में से आपके लिए कौनसी सब कॉन्पैक्ट एसयूवी बेहतर रहेगी।

इंजन और पावर

2020 Hyundai Creta की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3 इंजन ऑप्शंस में लॉन्च किया है। ये सभी इंजन BS6 नॉर्म्स के हिसाब से हैं जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल,1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन शामिल है। का प्रयोग किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल में 6 स्पीड मैन्यूअल और टॉर्क कन्वर्टर को स्टैंडर्ड रखा जाएगा। वहीं 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल में 7 स्पीड DCT और 1.5 लीटर पेट्रोल में IVT ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा।

नई क्रेटा में कई ड्राइविंग मोड Eco, Comfort और Sport के साथ मल्टीपल ट्रैक्शन कंट्रोल Snow, Sand और Mud Mode भी दिए गए हैं। वहीं अगर बात करें Kia Seltos की तो इसमें 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। ये इंजन BS6 नॉर्म्स के हिसाब से है। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर और 1.4 लीटर टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलता है। वहीं डीजल इंजन की बात करें तो इसकी क्षमता 1.5 लीटर की है।

फीचर्स

हुंडई ने 2020 क्रेटा में BlueLink, 8 बोस स्पीकर्स सेटअप, स्मार्टवाच ऐप, वॉइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ, वेटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 10.25 इंच का हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर्स शामिल किए हैं। वहीं Kia Seltos के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, यूवीओ कंट्रोल्ड एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, फ़्रंट वैंटिलेटेड सीट्स 8 बोस स्पीकर सेटअप, UVO स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है।

डायमेंशन

2020 हुंडई क्रेटा के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,790mm और उंचाई 1,635mm है। अगर बात Kia Seltos की करें तो इसकी लंबाई 4,315mm, चौड़ाई 1,800mm और उंचाई 1,620mm है।

कीमत

कीमत की बात करें तो दोनों कारों की शुरूआती कीमत में कोई ख़ास फर्क नहीं है। जहां 2020 Hyundai Creta की शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक है वहीं Kia Seltos की कीमत 9.89 लाख रुपये से शुरू होकर 17.34 लाख रुपये तक जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो