scriptलेक्सस भारत में पेश करने जा रही है लग्जरी कार LS 500h, ये आएंगी खूबियां | Patrika News
कार रिव्‍यूज

लेक्सस भारत में पेश करने जा रही है लग्जरी कार LS 500h, ये आएंगी खूबियां

4 Photos
6 years ago
1/4

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा का लग्जरी कार ब्रांड लेक्सस भारत में नए साल की शुरुआत में अपनी एक नई कार को लॉन्च करने जा रहा है। यह लग्जरी कार Lexus LS 500H नाम से आएगी। इसके बारे में कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इसको 15 जनवरी 2018 को आधिकारिक तौर पर उतारा जा रहा है। अपने सेगमेंट मे यह लग्जरी कार ऑडी ए8, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास और जगुआर एक्सजे को कड़ी टक्कर देगी।

2/4

भारत में होगी इंपोर्ट लेक्सस एलएस 500एच को भारत में ईएस 300एच हाइब्रिड सेडान के ऊपर पोजिशन की कार के तौर पर लाया जा रहा है। आपको बता दें कि अन्य लेक्सस कारों की तरह ही एलएस 500एच को भी भारत में इंपोर्ट करके ही बेचा जाएगा। यहां पर कीमत 1 करोड़ रूपए से 1.2 करोड़ रूपए के बीच हो सकती है।

3/4

भारत में लॉन्च हो रही लेक्सस एलएस 500एच कार में 3.5 लीटर का वी6 इंजन दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ रहा है। इनका कुल पावर 355 पीएस होगा। इसमें ईसीवीटी गियरबॉक्स दिए जा रहे हैं।

4/4

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लेक्सस अपनी इस कार का भारत में रियर व्हील-ड्राइव मॉडल उतारेगी या ऑल-व्हील-ड्राइव।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.