scriptMahindra Tuv300 Plus टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी भारत में लॉन्च | Mahindra TUV300 Plus Spotted While Testing | Patrika News

Mahindra Tuv300 Plus टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी भारत में लॉन्च

Published: Apr 05, 2020 06:26:58 pm

Submitted by:

Vineet Singh

टेस्टिंग के दौरान इस कार को Spot किया गया लेकिन यह कार पूरी तरह से कवर थी ऐसे में इसके फीचर्स ठीक ढंग से नहीं देखे जा सके

mahindra tuv300 plus

mahindra tuv300 plus

नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी टीयूवी 300 के अपग्रेड वैरीअंट टीयूवी 300 प्लस की टेस्टिंग कर रही है जानकारी के मुताबिक यह एसयूवी अगले महीने भारत में लॉन्च कर दी जाएगी।
टेस्टिंग के दौरान इस कार को Spot किया गया लेकिन यह कार पूरी तरह से कवर थी ऐसे में इसके फीचर्स ठीक ढंग से नहीं देखे जा सके इसके बावजूद कई फीचर्स के एसयूवी में 2.2 लीटर का एम हॉक इंजन दिया जाएगा। इंजन 4000 आरपीएम पर 118 बीएचपी की पावर और 1800 से 2800 आरपीएम के बीच में 280 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की कीमत की बात करें तो कंपनी से 1000000 से 1100000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस में सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है क्योंकि एक तो यह एसयूवी है और दूसरी यह आकार में काफी बड़ी है इसलिए इस में बैठने वाले पैसेंजर और ड्राइवर की सुरक्षा के साथ कोई समझौता ना करते हुए कंपनी ने इस एसयूवी में डुअल एयर बैग सेटअप, एबीएस और ईबीडी, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग कॉलम, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटो डोर लॉक सिस्टम और एंटी थेफ्ट स्टीयरिंग लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस कार को पूरी तरह से सुरक्षित बनाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो