scriptMaruti Alto का नया रिकॉर्ड, 40 लाख यूनिट बेचकर बनी सबसे फेवरेट कार | Maruti Alto MADE ANOTHER RECORD BY SELLING 40 LAKH UNIT | Patrika News

Maruti Alto का नया रिकॉर्ड, 40 लाख यूनिट बेचकर बनी सबसे फेवरेट कार

Published: Aug 13, 2020 04:13:18 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

Maruti Suzuki Alto ने बनाया नया रिकॉर्ड
पिछले 16 सालों से टॉप Maruti Suzuki Alto top selling car ) पर है।
बनी 40 लाख यूनिट बेचने वाली देश की पहली कार

MARUTI SUZUKI ALTO

MARUTI SUZUKI ALTO

नई दिल्ली : देश की सबसे भरोसेमंद कार निर्माता कंपनी Maruti ने अपनी पॉपुलर कार Maruti Alto ( Maruti Suzuki Alto popular car in India ) की 40 लाख यूनिट्स बेचकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मारुति ऑल्टो देश की पहली ऐसी कार है जिसकी 40 लाख यूनिट्स बिकीं है। आपको बता दें Maruti Suzuki Alto की इस सफलता का सबसे बड़ी कारण इसका माइलेज और कम कीमत है।

Volvo xc40 खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है 3 लाख का डिस्काउंट

20 साल पहले लॉन्च हुई मारुति ऑल्टो एंट्री लेवल सेगमेंट में पिछले 16 सालों से टॉप Maruti Suzuki Alto top selling car ) पर है। आपको मालूम हो कि मारुति सुजुकी की इस कार ने 10 लाख का आंकड़ा 2008 में पार किया था जबकि अगले 10 लाख का आंकड़ा कंपनी ने महज 4 सालों में पार कर लिया था । और 2016 में ये कार 30 लोगों तक अपनी पहुंच बना चुकी थी यानि औसतन 4 साल में इस कंपनी की 10 लाख गाड़ियां बिक रही है। ये आंकड़ा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के हालात और कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।

देश की पहली bs6 कार- मारुति को अपनी इस कार की पॉपुलैरिटी का अंदाजा है तभी bs6 इंजन अनिवार्य होने पर कंपनी ने सबसे पहले ऑल्टो को अपग्रेड किया है। ऑल्टो BS-6 मानक ( Maruti Suzuki Alto BS6 ) पूरा करने वाली यह देश की पहली एंट्री-लेवल कार है। मारुति सुजुकी ऑल्टो पेट्रोल के 6 और सीएनजी के 2 वेरियंट्स में आती है. इसकी एक्स-शोरूम कीत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है।

इंजन ऑल्टो में बीएस-6 कम्पलाइंट वाला 0.8-litre, F8D पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 48hp की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसका S-CNG वर्जन 41hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी वर्जन में आपको सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है। ऑल्टो के नए सीएनजी वेरिएंट का प्राइस 4.33 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए के बीच है। इसमें LXi वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.33 लाख और LXi (O) वेरिएंट की शोरूम कीमत 4.36 लाख रुपए है।

मारुति ने इसी साल जनवरी में ऑल्टो का नया सीएनजी अवतार लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹433000 है और यह bs6 इंजन वाली एस सीएनजी ऑल्टो है। ये कार LXi और LXi (O) वेरिएंट्स में उप्लब्ध है और एक किलोग्राम सीएनजी में 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है।

ट्रेंडिंग वीडियो