कार रिव्‍यूज

BS6 वाली Maruti की इन कारों पर मिल रहा है 60000 का डिस्काउंट, जानें कौन सी कारें हैं शामिल

मारुति-सुजूकी ने अपनी बीएस6 मानक वाली कुछ कारों पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है।

Nov 21, 2019 / 05:00 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: अक्टूबर का महीना ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा है। बिक्री के मामले में मारुति को काफी फायदा हुआ है मारुति इस मोमेंटम को बिगड़ने नहीं देना चाहती इसीलिए मारुति-सुजूकी ने अपनी बीएस6 मानक वाली कुछ कारों पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन कारों पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है और कितना-

Maruti Suzuki Alto-

Alto को अगर मिडिल क्लास की सबसे फेवरेट कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस कार को कंपनी ने हाल ही में अपडेट किया है और ये कंपनी की पहली bs6 वाली कार बन गई है। अपडेटेड ऑल्टो में ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल है।

Maruti ने अपग्रेड किया Wagon R का छोटा इंजन, जानें कीमत पर कितना पड़ेगा असर

इंजन – इस कार का बेसिक हैचबैक वेरिएंट भी बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ आ रहा है। इंजन की बात करें तो इसमें 796सीसी पेट्रोल इंजन लगा है, जो 48 एचपी की पावर और 69 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। बीएस6 मानक वाली इस कार पेट्रोल पर डीलर्स पूरे देश में 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रहे हैं।

swift- मारुति सुजूकी की स्विफ्ट भी तीसरी पीढ़ी की सबसे पॉप्युलर हैचबैक कारों में शुमार है। इसके बीएस6 मानक वाले पेट्रोल वर्जन पर भी कंपनी 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

1 लीटर में 17 किमी चलती है मारुति की ये mpv, खरीदने से पहले जान लें ये फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire-

जुलाई में मारुति-सुजुकी ने Dzire को सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसके डीजल वेरिएंट् को bs6 नार्म्स के हिसाब से अपग्रेड नहीं किया है। इसमें 1.2 लीटर के12बी पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी इस पेट्रोल कार पर 55 हजार रुपये तक की छूट और अन्य लाभ दे रही है।

Home / Automobile / Car Reviews / BS6 वाली Maruti की इन कारों पर मिल रहा है 60000 का डिस्काउंट, जानें कौन सी कारें हैं शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.