scriptMercedes ने भारत में लॉन्च की ये दो शानदार Sports कार, करती है हवा से बातें | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Mercedes ने भारत में लॉन्च की ये दो शानदार Sports कार, करती है हवा से बातें

3 Photos
7 years ago
1/3
आॅटो मेकर कंपनी Mercedes ने भारत मे अपनी दो स्‍पोर्ट्स कारें– GT Roadster और GT R को लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो GT Roadster की एक्स-शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपए है जबकि GT R की कीमत 2.23 करोड़ रुपए हैै। ये दोनों टू-सीटर स्पोर्ट्स कारें हैं और इन्हें Mercedes की AMG GT रेंज में पेश किया गया है। GT R हार्डटॉप वर्जन है जबकि GT Roadster की छत को आराम से खोला और बंद कर सकते है।
2/3
Mercedes AMG GT Roadster में 4.0 लीटर का V8 इंजन लगा है, जो कि 476 पीएस की पावर और 630 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस किया गया हैं। यह कार 0 से 100km/h की स्पीड पकड़ने में 4.0 सेकंड का समय लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 302 किमी प्रति घंटा है। यह स्पोर्ट्स कारों के मार्केट में लैम्बोर्गिनी हुराकेन, एस्टन मार्टिन विंटेज, फेरारी कैलिफोर्निया टी और फेरारी 488 GTB को कड़ी टक्कर देगी।
3/3
Mercedes GT R में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ इसका पॉवर 585 पीएस और टार्क 700 एनएम का है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में यह कार 3.6 सेकंड का समय लेती है। इसकी टॉप स्पीड 318 किमी प्रति घंटा है।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.