script62.70 लाख रूपए कीमत पर लॉन्च हुई Mercedes Benz GLC Coupe, फीचर्स और लुक हैं शानदार | Mercedes Benz GLC Coupe launched in india at rs 62.70 lakh | Patrika News

62.70 लाख रूपए कीमत पर लॉन्च हुई Mercedes Benz GLC Coupe, फीचर्स और लुक हैं शानदार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 03, 2020 05:25:07 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

डिजाइन की बात करें तो, मर्सिडीज जीएलसी कूपे फेसलिफ्ट में नया डायमंड पैटर्न ग्रिल लगाया गया है, सामने हिस्से को नया स्टाइल दिया गया है

mercedes glc coupe

mercedes glc coupe

नई दिल्ली: Mercedes Benz ने Mercedes Benz GLC coupe का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। 62.70 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई इस कार को कई सारे बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। आपको मालूम हो कि इंटरनेशनल मार्केट में मर्सिडीज बेंज कूपे फेसलिफ्ट 2019 की शुरूआत से ही मिल रही है । ऐसा पहली बार हो रहा है कि इसके नॉन एएमजी वर्जन को भारतीय बाजार में लाया जा रहा है।

2 वेरिएंट में लॉन्च हुई कार- इस कार को 300डी 4मेटिक तथा 300 4मेटिक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

इंजन- Mercedes Benz GLC कूपे 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले 2.0 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ लाया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 258 बीएचपी का पॉवर व 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, वहीं डीजल इंजन 245 बीएचपी का पॉवर व 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। भारत में इसे कम्प्लीटली नॉकड डाउन यूनिट (सीकेडी) के रूप में लाया जाएगा तथा यहां असेंबल किया जाएगा।

लुक्स और डिजाइन में हुआ है बदलाव- डिजाइन की बात करें तो, मर्सिडीज जीएलसी कूपे फेसलिफ्ट में नया डायमंड पैटर्न ग्रिल लगाया गया है, सामने हिस्से को नया स्टाइल दिया गया है व नए एलईडी हेडलाइट व टेललाइट दिए गए है। फ्रंट ही नहीं पीछे से भी ये कार दिखने में बेहद शानदार लग रही है। रूफलाइन व नए अलॉय व्हील इसके स्पोर्टी लुक देते है। पीछे हिस्से में अपडेटेड एलईडी टेललाइट व नए एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए है।

इंटीरियर में इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो