scriptबदल गया है Ford Ecosport का लुक, लीक हुई तस्वीरें जानें और क्या हुए है बदलाव | New Ford Ecosport pictures leaked look revealed | Patrika News

बदल गया है Ford Ecosport का लुक, लीक हुई तस्वीरें जानें और क्या हुए है बदलाव

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2020 03:05:12 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

इसके फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प और स्लीक एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। ग्रिल के ऊपर एक पतली क्रोम पट्टी है

ford ecosport

ford ecosport

नई दिल्ली: ford अपनी सब कॉम्पैक्ट SUV Ecosport का नया मॉडल लाने वाला है। अब कंपनी की इस नई कार की तस्वीरें लीक हो गई है जिससे इस कार का न सिर्फ लुक बल्कि और भी कई सारी जानकारियां सामने आ गई हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि नई इकोस्पोर्ट की ये तस्वीरें ब्राजील में लीक हुई हैं। नई ईकोस्पोर्ट का लुक पुरानी कार से बिल्कुल अलग है। नया मॉडल ज्यादा एसयूवी जैसा दिख रहा है। इसके फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प और स्लीक एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। ग्रिल के ऊपर एक पतली क्रोम पट्टी है, जो एलईडी डीआरएल से कनेक्टेड है।

ये भी पढ़ें- ऑटोमैटिक अवतार में तहलका मचाएगी Renault Triber, 10 जनवरी को होगी लॉन्च

नए मॉडल में मस्क्युलर फ्रंट बंपर बोनट और अंडरबॉडी क्लैडिंग की स्टाइल भी चेंज है जिसकी वजह से नई इकोस्पोर्ट काफी बोल्ड नजर आती है। नई इकोस्पोर्ट में नए अलॉय वील्ज, ब्लैक बी-पिलर के साथ स्लीक ग्लासहाउस और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट्स के साथ नए शार्प आउट साइड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं।

रियर लुक की बात करें तो ये भी पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है। पीछे की तरफ नए एलईडी टेललैम्प दिये गए है। इसके अलावा लीक तस्वीर में एसयूवी पर रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना, सिल्वर फॉक्स रूफ रेल्स और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ प्लास्टिक क्लैडिंग रियर बंपर दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 483 किलोमीटर का माइलेज देगी Ford की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

इंजन- नई एसयूवी में ज्यादा केबिन स्पेस और नए फीचर्स मिलेंगे। भारत में आने वाली नई इकोस्पोर्ट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। डीजल इंजन का ऑप्शन इस कार में मिलेगा या नहीं ।

लॉन्चिंग- 2021 में इस कार की पहली झलक दिखेगी ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो