script1 जनवरी से महंगी होंगी निसान की कारें, जानें कितनी होगी वृद्धि | Nissan to hike prices by up to Rs 15000 from January 2018 | Patrika News

1 जनवरी से महंगी होंगी निसान की कारें, जानें कितनी होगी वृद्धि

Published: Dec 21, 2017 01:42:12 pm

जापानी कंपनी निसान ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने अपनी कारों की कीमते 15000 रुपए तक बढा दी है

Nissan
इन दिनों भारत में कार कंपनियों में तो मानों अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की होड़ सी लगी हुई है। मारुति सुजुकी , महिंद्रा, टाटा, टोयोटा, होंडा और इसुजू कंपनियां पहले अपनी कारों की दामों में पहले ही वृद्धि कर चुकी है। अब जापानी कंपनी निसान ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने अपनी कारों की कीमते 15000 रुपए तक बढा दी है। बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2018 से लागू होंगी। इसी के साथ ही निसान के बजट कार ब्रांड डेटसन की कारें भी महंगी होंगी।
कीमतों में यह वृद्धि कार मॉडल के वेरिएंट के हिसाब से की गई है। कंपनी के मुताबिक निर्माण लागत में हो रही लगातार वृद्धि के चलते कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं। निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरोम सायगोट ने कहा कि, इनपुट और उत्पादन लागत बढ़ जाने से कंपनी ने निसान और डैट्सन की कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है जो जनवरी 2018 से बढ़ा दिए जाएंगे। एंटरी
आपको बता दें भारत में निसान की एंट्री लेवल माईक्रा हैचबैक से शुरू होती है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 4.60 लाख रुपए है। इसके साथ ही कंपनी सनी सेडान और टेरेनो कॉम्पैक्ट एसयूवी भी बेचती है। भारत में निसान की सबसे महंगी कार जीटी-आर सुपरकार है और जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2 करोड़ रुपए है।
देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि कर दी है। कंपनी नए साल अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा कर रही है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि नए मारुति अपने अधिकतर कार मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर रही है। कीमतों में वृद्धि की बड़ी वजह कार बनाने की लागत में हो रही बढ़ोतरी है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि कार तैयार करने में जिन कमोडिटीज का इस्तेमाल होता है उनकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से यह कदम उठाया जा रहा हे। कारों की कीमतों में 2 प्रतिशत की वृद्धि हो जनवरी 2018 से होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो