scriptरेनो डस्टर लेने से पहले जानिए कौनसा वेरियंट है आपके लिए बेहतर? | Renault Duster Review and Variants comparison | Patrika News

रेनो डस्टर लेने से पहले जानिए कौनसा वेरियंट है आपके लिए बेहतर?

Published: Dec 14, 2015 01:00:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

रेनो डस्टर तीन इंजन के साथ कई सारे वेरियंट्स ऑप्शंस में मिलती है

Renault Duster

Renault Duster

नई दिल्ली। रेनो डस्टर भारत में उपलब्ध प्रसिद्ध कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में से एक है। फ्रेंच कंपनी की यह कार मार्केट में इसके तीन वेरिएंट आरईएक्स, आरएक्सएल व आरएक्सजेड उपलब्ध है। यह पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारी गई है। इनमें अधिक पावरफुल 1.5लीटर डीसीआई टीएचपी (एडब्ल्यूडी ऑप्शन के साथ) व कम पावरफुल 1.5लीटर डीसीआई एचपी डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा पेट्रोल ऑप्शन में 1.6लीटर के4एम इंजन दिया गया है। मार्केट में Renault Duster कार का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेते, मारूति एस-क्रॉस तथा फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है। आपको बता दें कि फरवरी में आयोजित होने वाले 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किया जा रहा है। यदि आप भ्भी रेनो डस्टर पसंद करते हैं और इसे लेना चाहते हैं लेकिन कंन्फयूज हैं कि कौनसा वेरिएंट खरीदें। तो यहां हम आपको बता रहे हैं इसके सभी वेरियंट के बारे में जिसके बाद आप आसानी से निर्णय ले सकेंगे कि डस्टर के कौनसे वेरियंट में क्या खास हैं और कौनसा आपके लिए बेहतर है।


रेनो डस्टर आरईएक्स
यह डस्टर का बेस वेरिएंट है। जिसकी कीमत 8.8 लाख रूपए से 9.6 लाख रूपए रखी गई है। इसे दो इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। इसमें म्यूजिक सिस्टम व अलॉय व्हील का अभाव है। डस्टर के इस वेरिएंट में ये फीचर्स दिए गए हैं।
-पावर स्टियरिंग
-फ्रंट पावर विंडो
-दो कप होल्डर
-डिजिटल क्लोक
-वन टच टर्न इंडिकेटर
-स्टील व्हील
-कीलैस एंट्री
-हैडलाइट ऑन अलार्म
-एबीएस व ईबीडी के साथ ब्रेक असिस्ट

रेनो डस्टर आरएक्सएल
यह मिड वेरिएंट है, जो तीनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 10.2 लाख से 12.3 लाख रूपए रखी गई है। पैसेंजर एंटरटेनमेंट के लिए इसमें म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस वेरिएंट में ये फीचर दिए गए हैं।
-ऑल व्हील ड्राइव
-ड्राइवर एयर बैग
-स्टाईलिश स्टील व्हील
-स्पोर्टी एल्युमिनियम अलॉय व्हील (ऑप्शनल)
-ट्रिप कंप्यूटर के साथ मल्टी-इंफोरमेशन डिस्प्ले
-मिडियानाव सिस्टम के साथ नेविगेशन व ब्लूटूथ (ऑप्शनल)
-फ्रंट व रियर में 12वॉल्ट का चार्जिंग सॉकेट
-एक्सटीरियर टेम्परेचर डिस्प्ले
-रिवर्स पार्किंग सैंसर (ऑप्शनल)

रेनो डस्टर आरएक्सजेड
रेनो डस्टर का यह टॉप वेरिएंट है। यह केवल पावरफुल इंजन ही उपलब्ध है। इसमें मिलेंगे ये फीचर।
-ड्यूल एयर बैग
-स्टाईलिश एल्युमिनियम अलॉय व्हील
-एंथ्रेसाइट अलॉय व्हील (केवल एडब्ल्यूडी ऑप्शन में)
-फ्रंट व रियर बम्पर स्किड प्लेट
-क्रोम फिनिश पार्किंग बटन
-क्रूज कंट्रोल के साथ स्पीड लिमिटर
-गियर शिफ्ट इंडिकेटर
-ईको मोड
-इंपेक्ट सैंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
-स्पीड सैंसिंग ऑटो डोर लॉक
-टचस्क्रीन मिडियानाव (ऑप्शनल)
-रियर एसी (ऑप्शनल)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो