script57.06 लाख रुपए में लॉन्च हुई सेकेंड जनरेशन Discovery Sport | Second Gen Discovery Sport Launched at 57.06 | Patrika News

57.06 लाख रुपए में लॉन्च हुई सेकेंड जनरेशन Discovery Sport

locationनई दिल्लीPublished: Feb 13, 2020 02:44:52 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट ( Land Rover Discovery Sport ) को भारतीय बाजार में 57.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाया गया है।

Discovery Sport

Discovery Sport

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की यूरोपियन कंपनी लैंड रोवर ने अपनी पॉपुलर कार डिस्कवरी स्पोर्ट का सेकेंड जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट को भारतीय बाजार में 57.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट एस डेरिवेटिव व आर डायनॉमिक एसई में लाया गया है, इसके टॉप मॉडल की कीमत 60.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

खत्म हुआ ऑटो एक्सपो 2020, जानें इस बार क्या रहा खास

इंजन और पॉवर- इंजन की बात करें तो नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट में 2.0-लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट में उतारा गया है, इसके पेट्रोल इंजन में 48 वॉल्ट हाइब्रिड सिस्टम भी लगाया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 245 बीएचपी का पॉवर व 365 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है तथा डीजल इंजन 177 बीएचपी का पॉवर व 430 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

मिलेंगे ये नए फीचर्स-

नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट में बंपर नया मिलेगा, साथ ही डायनेमिक इंडीकेटर के साथ नए हेडलैंप लगाए गए है। साथ ही इस कार में इस बार कार में नए एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बेहतर ग्रिल और ब्लैक्ड आउट रियर नंबर प्लेट दिए गए है। जिस वजह से लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और भी स्पोर्टी व शानदार लगती है।

कंफर्म !17 मार्च को लॉन्च होगी Next Gen Hyundai Creta, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

एंटरटेनमेंट के लिए इस नई डिस्कवरी स्पोर्ट में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है साथ ही 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो