scriptदेखिए भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज बेंज की S-Class Facelift की खास तस्वीरें | Patrika News
कार रिव्‍यूज

देखिए भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज बेंज की S-Class Facelift की खास तस्वीरें

5 Photos
6 years ago
1/5

26 फरवरी को मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में अपनी नई एस-क्लास फेसलिफ्ट का लॉन्च कर दी। यह कार दो वेरिएंट में आई है। इसके डीजल वेरिएंट S 350 d की एक्सशोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपए रखी गई है जबकि पेट्रोल वेरिएंट S 460 की एक्सशोरूम कीमत 1.37 रुपए है।

2/5

नई एस-क्लास में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए किए गए हैं जो इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं। इसमें नए बंपर, नई ग्रिल और रडार-बेस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर दिए गए हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो नई एस—क्लास में पैनोरमिक स्लाडिंग सनरूफ, 84 individual units के साथ मल्टीबीम एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी टेललैंप भी दिए जाएंगें।

3/5

इंटीरियर की बात करें तो एस-क्लास में बढ़िया इंटीरियर नजर आ रहा है। इसमें हाई डेफिनिशन 10.2 इंच स्क्रीन दी गई है जिनका इस्तेमाल इन्फोटेनमेंट और सेंट्रल कमांड यूनिट के तौर पर किया जाता है। इसके अलावा वायरलैस चार्जिंग फीचर भी इस कार में मिलेगा।

4/5

यह कार दो इंजन आॅप्शन के साथ आई है। एक S 350 d (diesel) और दूसरा S 450 (petrol)। S 350 d में इन लाइन 6 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 281 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने के साथ ही 600 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।

5/5

जबकि S 460 मॉडल V6 petrol engine के साथ आया है। इस इंजन के साथ इसकी पॉवर 362 bhp और मैक्सिमम टॉर्क 500Nm है। दोनों इंजनों को 9-speed ZF automatic gearbox से लैस किया गया है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.