scriptTata Motors लॉन्च करेगा ये 4 इलेक्ट्रिक कारें , जानें क्या है खास | Tata motors will launch 4 new electric vehicle in couple of years | Patrika News

Tata Motors लॉन्च करेगा ये 4 इलेक्ट्रिक कारें , जानें क्या है खास

locationनई दिल्लीPublished: Jan 29, 2020 12:33:47 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

अगले 24 महीनों में कंपनी भारत में 4 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करेगी, जिनमें दो एसयूवी, एक सेडान और एक हैचबैक शामिल होगी

Tata Altroz EV

Tata Altroz EV

नई दिल्ली : हर कार निर्माता कंपनी आजकल इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही है । ऐसे में टाटा मोटर्स भला पीछे कैसे रह सकते हैं। अभी 28 तारीख को टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च हुआ है । और अब मार्केट में खबर है कि टाटा अगले 24 महीने यानि कि 2 सालों में एक-2 नहीं बल्कि पूरी 4 इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च करने वाले हैं।
नेक्सन इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च कार्यक्रम में टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रसेकरन ने बताया कि “अगले 24 महीनों में कंपनी भारत में 4 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करेगी, जिनमें दो एसयूवी, एक सेडान और एक हैचबैक शामिल होगी।’’
Harrier के प्लेटफॉर्म पर बनेगी Land Rover की नई SUV, कीमत भी होगी बेहद कम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों में एच2एक्स कॉन्सेप्ट को भी शामिल किया जा सकता है। इस माइक्रो एसयूवी का प्रोडक्शन मॉडल ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया जा सकता है। सबसे खास बात ये हैं कि इन सभी इलेक्ट्रिक कारों में कंपनी खास जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कंपनी ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन कार में किया हैं।
5.29 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई Tata Altroz, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

वहीं अगर टाटा h2x की बात करें तो इस माइक्रो एसयूवी को कम्बशन इंजन और बैटरी-इलेक्ट्रिक वेरिएंट दोनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा टाटा अपनी प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज ( Tata Altroz ) का भी इलेक्ट्रिक वर्जन निकालने वाली है। इसे भी कंपनी इस लिस्ट में शामिल कर रही है। टाटा अल्ट्रोज ईवी में उसी आकार की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल नेक्सन ईवी में किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो