कार रिव्‍यूज

फॉक्सवेगन ने दिखाई अपनी एटलस एसयूवी की टीजर इमेज

यह 5-सीटर SUV कूप जैसी छत के साथ आती है और दिखने में यह एटलस जैसी ही है।

Mar 22, 2018 / 05:31 pm

कमल राजपूत

फॉक्सवैगन आॅटोमोबाइल मार्केट में जल्द ही अपनी एक नई 5 सीटर एसयूवी को पेश करनेे वाली है। हाल ही में मीडिया में इस कॉन्सेप्ट कार की टीजर इमेज दिखाई दी है, जो कि प्रोडक्शन के बहुत करीब है। कंपनी ने इस कार को विशेष रूप से यूनाइटेड स्टेट्स के मार्केट के लिए तैयार किया है। यह 5-सीटर SUV कूप जैसी छत के साथ आती है और दिखने में यह एटलस जैसी ही है।
आॅटोमोबाइल मार्केट में इस समय सबसे ज्यादा डिमांड एसयूवी गाड़ियों की है। ऐसे में यह कार कंपनी की प्रोगेस में बड़ा रोल निभा सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सवेगन की बिकने वाली हर 7 कारों में से 1 SUV दुनियाभर में बेची जाती है। कंपनी अपने कार लाइनअप में साल 2020 तक 19 नई SUV बाज़ार में लाने का प्लान कर रही है।

फीचर्स की बात करें तो नई एसयूवी में ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और एडवांस तकनीक दी गई है जिसमें ऐक्टिव इंफो डिस्प्ले, एडापिटव क्रूज़ कंट्रोल, टकराव की वार्निंग और इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, ऑटोमैटिक पोस्ट-कोलिसन ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीपिंग सिस्टम और पार्किंग स्टीयरिंग असिस्टेंस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसका डिजाइन टीजर इमेज के आधार पर एटलस जैसा नजर आ रहा है। इसमें चौड़ी ग्रिल और चौकोर हैडलाइट्स के साथ मजबूत बंपर लगाया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसके इंजन से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है।
अमरीकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी ईकोस्पोर्ट को नए Titanium+ पेट्रोल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इस वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 10.47 लाख रुपए है। कंपनी ने ईकोस्पोर्ट के नए मॉडल में कई कास्मैटिक बदलाव किए है।
फोर्ड ने नई एसयूवी में लेदर इंटीरियर, कार्गो एरिया मैनेजमेंट सिस्टम फ्लैट बेड सीट, ग्लव बॉक्स इल्यूमिनेशन, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हेडलैंप, 17-इंच एलॉय व्हील, रियर व्यू कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और 6 एयरबैग लगाए हैं। साथ ही इसका लुक भी पहले की तुलना में ज्यादा रिफ्रेश नजर आ रहा है।

Home / Automobile / Car Reviews / फॉक्सवेगन ने दिखाई अपनी एटलस एसयूवी की टीजर इमेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.