script

18 मार्च को लॉन्च होगी Volkswagen T-Roc, सामने आईं इंजन से लेकर फीचर्स की डीटेल्स

Published: Mar 03, 2020 12:25:45 pm

Submitted by:

Vineet Singh

इस कार को हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 ( Auto Expo 2020 ) के दौरान प्रदर्शित किया गया था। कंपनी ने टी-रॉक की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Volkswagen T-Roc

Volkswagen T-Roc

नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में टी-रॉक SUV ( Volkswagen T-Roc ) को 18 मार्च 2020 को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 ( auto expo 2020 ) के दौरान प्रदर्शित किया गया था। कंपनी ने टी-रॉक की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
BS4 लग्जरी कारों पर मिल रहा 8 से 22 लाख का डिस्काउंट, आप भी बन सकते हैं Audi और Mercedes के मालिक

लॉन्चिंग से पहले फॉक्सवैगन टी-रॉक के इंजन, फीचर्स की जानकारियां आई सामनेआई हैं। कंपनी ने इस एसयूवी को हाईटेक फीचर्स से लैस किया है। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी ने इस एसयूवी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 150 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क अजेंडेट करता है। यह एसयूवी 250 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है। इसमें 7 स्पीड डीएसजी डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।
भारत में 17 मार्च को लॉन्च होगी नई Hyundai Creta 2020, ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी से होगी लैस

फीचर्स

फॉक्सवैगन टी-रॉक में हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, हेडलाइट व एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। कार का बंपर ड्यूल टोन रंग में मिलता है और सामने फॉगलैंप भी दिए गए हैं। वहीं इंटीरियर की बात करें तो टी-रॉक में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
21000 रुपए टोकन अमाउंट के साथ शुरू हुई Hyundai Creta की बुकिंग, 17 मार्च को होगी लॉन्चिंग

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स ( Safety Features ) की बात करें तो टी-रॉक में 6 एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं। कार में पैनारोमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री व इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो