scriptVolkswagen T-Roc Launched in India : 19.99 लाख है शुरुआती कीमत | Volkswagen T-Roc Launched In India | Patrika News

Volkswagen T-Roc Launched in India : 19.99 लाख है शुरुआती कीमत

Published: Mar 18, 2020 03:34:34 pm

Submitted by:

Vineet Singh

Volkswagen T-Roc Launched in India
ये एसयूवी ( CBU ) कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट्स के रूप में बेची जाएगी
भारत में इसका प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा।

Volkswagen T-Roc Launched

Volkswagen T-Roc Launched

नई दिल्ली: फॉक्सवैगन ( Volkswagen ) ने भारतीय बाजार में अपनी T-Roc कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है ( Volkswagen T-Roc Launched in India )। आपको बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) ( Volkswagen T-Roc Price ) रखी है। भारत में ये एसयूवी ( CBU ) कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट्स के रूप में बेची जाएगी। भारत में इसका प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2020 में इस कार को पेश किया जा चुका है और अब भारत में इसे लॉन्च कर दिया गया है।

2020 Hyundai Creta Vs Kia Seltos : यहां पढ़ें दोनों कारों का कंपैरिजन और जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 147 bhp की पावर और 270 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। इस एसयूवी को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 8.4 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 205 kmph है।

फीचर्स

फॉक्सवैगन टी-रॉक ( Volkswagen T-Roc ) ( Volkswagen T-Roc Features ) में हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, हेडलाइट व एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। कार का बंपर ड्यूल टोन रंग में मिलता है और सामने फॉगलैंप भी दिए गए हैं। वहीं इंटीरियर की बात करें तो टी-रॉक में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
मस्क्यूलर डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स से लैस है Bajaj Dominar 400 BS6, जानें कितनी होगी कीमत

सेफ्टी फीचर्स ( Safety Features ) की बात करें तो टी-रॉक में 6 एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं। कार में पैनारोमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री व इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो