scriptटेस्टिंग के दौरान दिखी फॉक्सवैगन की नई कार, फीचर्स का हुआ खुलासा | volkswagen T Roc spotted during testing features detail revealed | Patrika News

टेस्टिंग के दौरान दिखी फॉक्सवैगन की नई कार, फीचर्स का हुआ खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2019 04:04:05 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

कार के बम्पर के नीचे चौकोर आकर के कूलिंग वेंट देने के साथ सिल्वर कलर का किक प्लेट भी लगाया गया है।फॉक्सवैगन टी-रॉक में बड़े पहियों का इस्तेमाल किया गया है

t roc car

नई दिल्ली: फॉक्सवैगन ने अपनी नई कार SUV T ROC की टेस्टिंग शुरू कर दी है। भारत में इस कार को CBU यूनिट के तहत लाया जाएगा। लुक्स और डिजाइन की बात करें तो टी रॉक को स्पोर्टी डिजाइन में बनाया गया है। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए अलॉय-व्हील को स्ट्रक्चरल डिजाइन दिया गया है। ये कार कंपनी की टिगुआन कार से कम ऊंची लेकिन ज्यादा चौड़ी है।

ये भी पढ़ें- 550 किमी का माइलेज देगी volkswagen ID.3, देखें वीडियो

T ROC को 2014 के जेनेवा मोटर शो में पहली बार कांसेप्ट कार के रूप में पेश किया गया था। उसके बाद 2017 के फ्रैंकफर्ट मोटर शो में इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया। आपको बता दें इंटरनेशनल मार्केट में इस कार की लॉन्चिंग हो चुकी है। चलिए अब आपको बताते हैं कि इस कार के फीचर्स और स्पेसीफिकेशन के बारे में-

ये भी पढ़ें- T-Cross का नया वर्जन हुआ लॉन्च, देखें वीडियो

T ROC कार को फॉक्सवैगन के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। टिगुआन कार को भी इस प्लेटफार्म पर बनाया गया है। डिजाइन की बात करें तो ये कार फॉक्सवैगन के आइकोनिक फ्रंट ग्रिल और स्लिम एलईडी हेडलाइट दिए गए है।

फ्रंट बम्पर में फॉगलैम्प और एलईडी डीआरएल लाइट मिलते हैं। कार के बम्पर के नीचे चौकोर आकर के कूलिंग वेंट देने के साथ सिल्वर कलर का किक प्लेट भी लगाया गया है।फॉक्सवैगन टी-रॉक में बड़े पहियों का इस्तेमाल किया गया है।

इंजन और पॉवर- कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 150एचपी पॉवर उत्पन्न कर सकती है। कार के इंजन के साथ ड्युअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जा सकते है। T ROC में फ्रंट व्हील ड्राइव दिया जा सकता है।ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो भारत में लॉन्च होने वाली कार का ग्राउंड क्लीयरेंस इंटरनेशनल मॉडल से ज्यादा है । इंटरनेशनल मॉडल का ग्राउंड क्लीयरेंस 130 mm है जबकि भारतीय मॉडल का ग्राउंड क्लीयरेंस 149mm है। वहीं कीमत की बात करें तो भारत में इस कार की कीमत इस कार की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो