scriptAmrita Vishwa Vidyapeetham से कर सकते हैं B Tech, 22 अप्रेल को होगी प्रवेश परीक्षा | Amrita Vishwa Vidyapeetham invites applications for B Tech course | Patrika News

Amrita Vishwa Vidyapeetham से कर सकते हैं B Tech, 22 अप्रेल को होगी प्रवेश परीक्षा

locationजयपुरPublished: Dec 06, 2018 03:23:17 pm

Amrita Vishwa Vidyapeetham के School of Engineering ने विभिन्न B Tech degree courses में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Amrita Vishwa Vidyapeetham

Amrita Vishwa Vidyapeetham

Amrita Vishwa Vidyapeetham के School of Engineering ने विभिन्न B Tech degree courses में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक स्टुडेंट्स ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 22 से 26 अप्रेल, 2019 तक चलेगी। लिखित परीक्षा तमिल नाडु में 27 केंद्रों पर आयोजित होगी। हालांकि, सिर्फ तमिल नाडु के स्टुडेंट्स ही लिखित परीक्षा में बैठ सकेंगे। सफल उम्मीदवारों की सूची और काउंसेलिंग तारीखें यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी होंगी।

ऐसे करें कोर्स के लिए आवेदन
-यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.amrita.edu पर लॉगिन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Admissions” टैब पर क्लिक करें

-‘B Tech 2019’ लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया वेबपेज खुलेगा

-‘Admissions Open’ के तहत Apply Now लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद फॉर्म भरें

स्टुडेंट्स के लिए पात्रता मानदंड
उम्र : जो उम्मीदवार B Tech course के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 1 जुलाई, 1998 या उसके बाद पैदा हुए हों।

शैक्षिक योग्यता : स्टुडेंट्स ने 10+2 या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ गणित, भौतिकी और रसायन विषयों में पास की हो। इन तीनों विषयों में स्टुडेंट्स के कम से कम 55 प्रतिशत अंक आए हों।

नोट : JEE Mains 2019 के उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन अलग से किया जाएगा।

Five campuses to offer B Tech course
स्टुडेंट्स B Tech degree courses यूनिवर्सिटी के पांच कैंपस-Amritapuri (Kollam), Bengaluru, Amaravati (Andhra Pradesh), Coimbatore और चेन्नई से कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो