scriptकॉर्पोरेट सेक्टर में कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो मैट के लिए आवेदन कर सकते हैं | Applications invited for Management Aptitude Test | Patrika News

कॉर्पोरेट सेक्टर में कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो मैट के लिए आवेदन कर सकते हैं

Published: Aug 07, 2018 02:39:59 pm

आज कॉर्पोरेट सेक्टर में अच्छे मैनेजर्स और बिजनेस एग्जीक्यूटिव्स की जरूरत है।

MAT 2018

MAT

आज कॉर्पोरेट सेक्टर में अच्छे मैनेजर्स और बिजनेस एग्जीक्यूटिव्स की जरूरत है। ऐसे में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (PGDBA) किया जा सकता है। फिर चाहे फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेज, एंटरप्रेन्योरशिप, इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स, ऑपरेशंस मैनेजमेंट आदि में से किसी में भी स्पेशलाइजेशन हो। एमबीए या पीजीडीबीए कोर्स कर चुके युवा अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप कॉर्पोरेट सेक्टर में भविष्य बनाना चाहते हैं तो ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मैट के स्कोर के आधार पर आप देश के अच्छे बिजनेस स्कूल्स में दाखिला ले सकते हैं।

साल में चार बार होता है मैट
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित कराया जाने वाला मैट नेशनल लेवल मैनेजमेंट टेस्ट है, जो मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डवलपमेंट से अप्रूव्ड है। एसोसिएशन की ओर से साल में चार बार फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में मैट आयोजित करवाया जाता है। अभी मैट-2018 (सितंबर) के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। यह टेस्ट पेपर बेस्ड यानी ऑफलाइन और कम्प्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन दोनों ही मोड में कंडक्ट करवाया जाता है। अभ्यर्थी सुविधा के अनुसार कोई भी मोड चुन सकते हैं। अभ्यर्थी दोनों मोड में भी यह टेस्ट दे सकते हैं। टेस्ट के तीन हफ्ते में मैट का परिणाम घोषित कर दिया जाता है। मैट के स्कोर के आधार पर देश के 600 से अधिक जाने-माने बिजनेस स्कूल्स में एमबीए और संबंधित मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं। मैट में अपीयर होने की कोई लिमिट नहीं है।

क्या है योग्यता
मैट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी डिसिप्लीन में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। जो स्टूडेंट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं, वह भी मैट में अपीयर हो सकते हैं। इस मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट में अपीयर होने के लिए न्यूनतम या अधिकतम आयु की कोई बाध्यता तय नहीं है।

24 अगस्त 2018
पेपर बेस्ड टेस्ट यानी ऑफलाइन मैट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है।

जरूरी तारीखें
25 अगस्त 2018 को शाम चार बजे से पेपर बेस्ड टेस्ट के एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे।
8 सितंबर 2018 कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट।
11 सितंबर 2018 को शाम चार बजे से कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड अवेलेबल होंगे।
2 सितंबर २०१८ को पेपर बेस्ड मैट सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा।
15 सितंबर 2018 को कम्प्यूटर आधारित मैट डिफरेंट टाइम स्लॉट्स में आयोजित होगा।

आवेदन प्रक्रिया
मैट के आवेदन के लिए कैंडिडेट को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की वेबसाइट https://mat.aima.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर अभ्यर्थी को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारियां सही तरह से भरनी होंगी। साथ ही अभ्यर्थी को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या फिर नेटबैंकिंग के जरिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराना होगा।

इनका रखें ध्यान
एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि फोटो की स्कैन्ड इमेज 40 से 100 केबी के बीच होनी चाहिए, वहीं सिग्नेचर की स्कैन्ड इमेज 10 से 40 केबी के बीच हो। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) या पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) के लिए 1550 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस है। जो अभ्यर्थी सीबीटी और पीबीटी दोनों के लिए आवेदन करना चाहता है, उसे 2650 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराना होगा।

एग्जाम पैटर्न
मैट की परीक्षा अवधि 2.30 घंटे की होगी। इसमें पांच सेक्शन में मल्टीपल च्वॉइस टाइप कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे। लैंग्वेज कॉम्प्रेहेंसन, इंटेलीजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग, डेटा एनालिसिस एंड सफिशिएंसी, मैथेमेटिकल स्किल्स और इंडियन एंड ग्लोबल एन्वायर्नमेंट में प्रत्येक से 40-40 सवाल पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो