scriptकलकत्ता यूनिवर्सिटी से इन विषयों में करें Ph.D. Course | Apply for Ph.D. course program in Kolkata University | Patrika News

कलकत्ता यूनिवर्सिटी से इन विषयों में करें Ph.D. Course

locationजयपुरPublished: Oct 24, 2018 04:56:58 pm

डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने विज्ञान संकाय से जुड़े विभिन्न विषयों में Ph.D. (Tech) करने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Education,admission,career courses,kolkata university,education news in hindi,

kolkata university, admission, career courses, education news in hindi, education, Ph.D.,

डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने हाल ही एप्लाइड केमिस्ट्री, सेरेमिक इंजीनियरिंग, ऑयल टेक्नोलॉजी, पेट्रोकेमिकल, पेट्रोलियम रिफाइनरी इंजीनियरिंग और फार्मास्युटिकल एंड फाइन केमिकल टेक में Ph.D. (Tech) करने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 28 नवम्बर, 2018 और इंटरव्यू 10 दिसम्बर, 2018 को होगा। स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन फॉर्म डाउनलोड कर व भरकर दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
योग्यता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर व मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी या समकक्ष डिग्री प्राप्त हो और मास्टर ऑफ साइंस किया हुआ हो।

प्रवेश प्रक्रिया : एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
यहां नोटिफिकेशन देखें :
http://www.caluniv.ac.in/admission/PHD-Chemtech-12-10-18.pdf

यहां से डाउनलोड करें फॉर्म
http://www.caluniv.ac.in/admission/CHEM-TECH-12-10-18/Form.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें :
http://www.caluniv.ac.in/

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो