कॅरियर कोर्सेज

12वीं के बाद वेब डिजाइनिंग कोर्स करके कमा सकते हैं लाखों रूपए महीना, यहां पढ़ें

Best Career Courses After 12th : इंटरनेट के युग में जहां हर एक काम के लिए वेब पेज की जरुरत होती है, वहीं वेब डिज़ाइनर की कमी भी खलती है। ऐसे में वेब डिज़ाइनर बड़ी कमाई करते हैं।

जयपुरAug 04, 2019 / 09:02 am

Deovrat Singh

Best Career Courses After 12th

best career courses After 12th : इंटरनेट के युग में जहां हर एक काम के लिए वेब पेज की जरुरत होती है, वहीं वेब डिज़ाइनर की कमी भी खलती है। ऐसे में वेब डिज़ाइनर बड़ी कमाई करते हैं। युवा करियर के तौर पर वेब डिज़ाइनर को भी चुन सकते हैं। आज आपको बता रहे हैं, वेब डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाएं
डिजाइनर का काम
वेबसाइट को कुशल डिजाइनर ही आकर्षक रूप देता है। इसका मुख्य पेज ही पाठकों को आकर्षित करता है। डिजाइनिंग के काम के लिए वे लोग सही हैं, जिन्हें नए ट्रेंड के अनुसार वेबसाइट डिजाइन करना और उसमें कंटेंट प्रस्तुत करना आता है। रचनात्मकता इस क्षेत्र में सफलता की पहली सीढ़ी है।
नेचर ऑफ वर्क
वेब डिजाइनर नित नए प्रोजेक्ट्स को नए स्वरूप के साथ पेश करता है। वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत नीड एनालायसिस, सॉल्यूशन डिजाइनिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, वेब कंटेंट प्लानिंग, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, ग्राफिक डिजाइनिंग, फ्लैश एचटीएमएल कोडिंग तथा जावा स्क्रिप्ट आदि आते हैं।
कौन-कौनसे हैं कोर्स
डिप्लोमा इन ग्राफिक एंड डिजाइन, सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइन एंड वेब प्रोडक्शन, बीए इन मल्टीमीडिया, बीए वीएफएक्स एंड एनीमेशन, सर्टिफिकेट इन वेबसाइट डिजाइन, ग्राफिक एंड वेब डिजाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेज, डिप्लोमा इन एडवांस्ड लेवल वेब डिजाइनिंग एंड वेब प्रोडक्शन।
शैक्षणिक योग्यता
इससे जुड़ी बैचलर डिग्री में दाखिले के लिए किसी भी विषय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी इसमें किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें आट्र्स, कॉमर्स और साइंस, किसी भी विषय के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।
कहां हैं संभावनाएं
वेब डिजाइनर के लिए प्रिंट मीडिया (समाचार पत्र, पत्रिका, विज्ञापन, प्रकाशन हाउस), ऑनलाइन कैंपेन तथा सोशल मीडिया में कई संभावनाएं हैं। मल्टीनेशनल कंपनियों व मार्केटिंग फर्म में अच्छे मौके हैं। ऑडियो विजुअल मीडिया, डिजाइन स्टूडियो आदि में भी काम मिल सकता है। वेबसाइट डवलपर्स, प्रोडक्शन कोऑर्डिनेटर, वेब प्रोडक्शन मैनेजर, इंटरेक्टिव प्रोडक्शन आर्टिस्ट भी खास हैं।
प्रमुख संस्थान
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
www.ignou.ac.in
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
www.jmi.ac.in
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
www.nid.edu
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
www.mcu.ac.in
टीजीसी एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, जयपुर
www.tgcjaipur.com

Home / Education News / Career Courses / 12वीं के बाद वेब डिजाइनिंग कोर्स करके कमा सकते हैं लाखों रूपए महीना, यहां पढ़ें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.