script12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग में बनाएं शानदार कॅरियर, जानिए क्या करना होगा | Career in Fashion Designing after 12th pass | Patrika News

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग में बनाएं शानदार कॅरियर, जानिए क्या करना होगा

Published: Apr 17, 2018 11:16:36 am

Submitted by:

Anil Kumar

फैशन डिजाइनिंग एक ऑफबीट कोर्स है जिसें करने के बाद खूब पैसा और नाम कमाया जा सकता है

Career in Fashion Design

12वीं के बाद कई स्टूडेंट्स अलग—अलग तरह के कॉलेजों में एडमिशन ले लेते हैं जिनमें से कुछ मेडिकल तो कुछ इंजिनियरिंग होते हैं। लेकिन कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं न इंजीनियरिंग में इंस्ट्रेस्ट होता है और न ही मेडिकल में। ऐसे स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम होती है कि आखिर वो करे तो क्या करे जिसमें अच्छा नाम और पैसा दोनों कमाया जा सके। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कई ऑफबीट कोर्सेस उपलब्ध हैं जिनमें से एक फैशन डिजाइनिंग भी शामिल है। यह एक ऐसा पेशा है जिसमें एकबार पारंगत होने के बाद नाम और पैसा खूब मिलता है।

 

ऐसे स्टूडेंट्स कर सकते है फैशन डिजाइनिंग
– फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने वाले स्टूडेंट की पहली योग्यता उसमें क्रिएटिविटी का होना है। इसमें डिजाइनिंग करने वालों को रंगों और डिजाइन के साथ हमेशा कुछ न कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना होता है।
– क्रिएटिविटी के साथ ही अच्छी कम्युनिकेशन स्किल भी डेवलप करनी होती है। इसके लिए फैशन जगत से रूबरू होना पड़ता है जिसके अनुसार फैशन डिजाइनर अपने डिजाइंस मार्केट में उतारता है।

 


ये है न्यूनतम योग्यता
मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं उतीर्ण स्टूडेंट किसी भी इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री के लिए पात्र होते हैं। हालांकि कई प्रमुख संस्थानों में एडमिशन से पहले रिटन टेस्ट और इंटरव्यू भी देना होता है। इसके अलावा कई इंस्टीट्यूट आर्ट्स के स्टूडेंट्स को भी एडमिशन देते हैं।

 


ये हैं फैशन डिजाइनिंग के प्रमुख कोर्स
फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी-फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स किए जाते हैं। अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स में अलग-अलग कोर्स कराए जा सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि भी अलग-अलग हो सकती है। इन कोर्सेज की अवधि एक साल से चार साल तक हो सकती है।

 

यहां से कर सकते हैं फैशन डिजाइनिंग कोर्स
— National Institute of Design (NID)
— National Institute of Fashion Technology (NIFT)
— Pearl Academy of Fashion (PAF)
— Symbiosis Centre of design (SID)
— Northern India Institute of Fashion Technology (NIIFT)
— SNDT Premlila Vithaldas Polytechnic

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो