scriptशिक्षा की कई समस्याओं का समाधान, पत्राचार से पढ़ाई एक बेहतर ऑप्शन | Correspondence studies is better option | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

शिक्षा की कई समस्याओं का समाधान, पत्राचार से पढ़ाई एक बेहतर ऑप्शन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी और हैदराबाद की इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज यूनिवर्सिटी ने कॉरेसपॉण्डेंस मीडियम से पीजी के इच्छुक लोगों से आवेदन मंगवाए हैं 

Aug 30, 2015 / 12:21 am

विकास गुप्ता

Correspondence studies

Correspondence studies

जयपुर। एंट्रेंस क्लीयर न होने पाने से या मैरिट में नाम न आने से… नौकरी पर लग जाने से या किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग में जाने से…इनमें से किसी भी वजह से यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए रेगुलर कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पाए हैं, तो निराश न हों। दिल्ली की इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी और हैदराबाद की इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज यूनिवर्सिटी ने कॉरेसपॉण्डेंस मीडियम से पीजी के इच्छुक लोगों से आवेदन मंगवाए हैं 


कोर्स और फॉर्म मिलने की अंतिम तिथियां इस प्रकार हैं-
1. एमए इन इंग्लिश: 15 अक्टूबर 
2. पीजी सर्टिफिकेट इन टीचिंग ऑफ इंग्लिश (पीजीसीटीई): 15 फरवरी
3. पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लिश (पीजीडीटीई): 15 अक्टूबर
पहले और तीसरे कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है, दूसरे कोर्स में के लिए यह 28 फरवरी 2016 निर्धारित की गई है।
कैसे करें आवेदन
ईएफएलयू के लिए आवेदन 
efluniversity.ac. in से फॉर्म डाउनलोड करके भरें, Registrar EFL University, Hyderabad- 500 007 के पक्ष में 500 रूपए के डीडी के साथ भेजेे- Dean, School of Distance Education, English and Foreign Languages University, Hyderabad
इग्नू के लिए आवेदन- www.ignou.ac.in वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके भरें, IGNO के पक्ष में 1050 रूपए का डीडी बनवाएं। इन दोनों को इस पते पर 15 दिसंबर तक भेजना होगा-
Registrar, Student Evaluation Division IGNOU, MAIDAN GARHI, NEW DELHI-110068

ईएफएलयू : योग्यता
वि भिन्न कोर्सेज की योग्यता क्रमांकों के अनुसार इस प्रकार है- 
1. इंग्लिश के साथ ग्रेजुएशन 2. एमए इन इंग्लिश (अतिरिक्त अर्हता ब्रॉशर में विस्तार से दी है) 3. ईएफएलयू से पीजीसीटीई अर्हताएं पूरी करने पर ही आवेदन करना चाहिए।
इग्नू दिल्ली
इग्नू से मैनेजमेंट प्रोग्राम्स करने के इच्छुक लोग ओपनमैट-ङग्ङग्ङग्ढढ्ङग् के लिए आवेदन कर सकते हैं। ओपन मैट प्रवेश परीक्षा होती है, जो कि इग्नू के एमबीए में प्रवेश के लिए एक प्रमुख आधार होगी। इस परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2016 को किया जाएगा।
इग्नू : योग्यता
इग्नू के मैनेजमेंट प्रोग्राम्स की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य योग्यता इस प्रकार है- कम से कम 50 फीसदी (रिजर्व कैटेगरी-45 फीसदी) के साथ ग्रेजुएशन या किसी प्रोफेशनल डिग्री में 50 फीसदी अंक। आवेदन के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। 

Home / Education News / Career Courses / शिक्षा की कई समस्याओं का समाधान, पत्राचार से पढ़ाई एक बेहतर ऑप्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो