scriptआईआईटी में छात्र भेजने में दिल्ली सबसे आगे, जयपुर को पीछे छोड़ा | Delhi dethrones Jaipur to become No. 1 city to send students to IIM | Patrika News

आईआईटी में छात्र भेजने में दिल्ली सबसे आगे, जयपुर को पीछे छोड़ा

Published: Jun 23, 2016 11:33:00 pm

दो साल पहले की सूची में जयपुर पहले स्थान पर था, जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर थी

IIM

IIM

नई दिल्ली। दूसरे शहरों को पीछे छोड़ते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस साल देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिक संस्थानों (आईआईएम) में सबसे ज्यादा अधिक छात्र-छात्राएं भेजने वाला शहर बन गया है। इससे पहले, यह स्थान राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाम था।

वहीं, आईआईटी में छात्र-छात्राओं को भेजने के मामले में महाराष्ट्र के तीन शहरों-मुंबई, पुणे और नागपुर भी एक साथ जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। तीनों शहरों को एक साथ तीसरा स्थान मिला है। मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल और औद्योगिक शहर इंदौर भी इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे।

इस सूची में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहली बार शामिल हुई। दो साल पहले की सूची में जयपुर पहले स्थान पर था, जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इस साल विभिन्न आईआईटी में दाखिले के लिए 14 हजार 385 छात्र-छात्राएं सफल हुई हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो