जयपुरPublished: Jun 10, 2023 06:58:12 pm
जमील खान
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) डीयू (DU) आगामी शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) (एनटीएस) (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) के माध्यम से पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन प्रदान करेगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) डीयू (DU) आगामी शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) (एनटीएस) (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) के माध्यम से पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन प्रदान करेगा। इसकी घोषणा अधिकारियों ने शुक्रवार को की। यह पहला मौका होगा जब यूनिवर्सिटी छात्र-छात्राओं को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बजाए एक सामान्य परीक्षा के माध्यम से इस कोर्स में एडमिशन प्रदान करेगी। यह निर्णय कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान लिया गया, जहां पांच साल के एलएलबी कोर्स सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।