scriptजल्द खुलेंगे 6 नए IIM, सरकार ने दी मंजूरी | Government gives clearance to 6 new IIMs | Patrika News

जल्द खुलेंगे 6 नए IIM, सरकार ने दी मंजूरी

Published: Jun 26, 2015 12:53:00 pm

इन सभी IIM इंस्टीट्यूट्स में शुरूआत में 140 पोस्ट ग्रेजुएट
स्टूडेंट्स लिए जाएंगे, जो CAT के जरिए सेलेक्ट होंगे

iim

iim

नई दिल्ली। MBA (मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अब देश में 6 नए IIM इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे। सरकार ने नए आईआईएम खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिनमें आने वाले एकेडमिक सेशन में कोर्सेज ऑफर करना शुरू कर दिया जाएगा।

नए आईआईएम आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, बिहार में बोध गया, हिमाचल प्रदेश में सीरमौर, महाराष्ट्र में नागपुर, ओडिशा में संबलपुर और पंजाब में अमृतसर में बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले साल बजट भाषण में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 5 आईआईएम बनाने के प्रस्ताव की घोषणा की थी। साथ ही 1 अन्य आईआईएम का प्रस्ताव आंध्र प्रदेश के एपी पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के लिए दिया गया था।

इन सभी आईआईएम इंस्टीट्यूट्स में शुरूआत में 140 पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स लिए जाएंगे, जो कैट (CAT) से सेलेक्ट होंगे। सरकार ने एक रिलीज में कहा कि 7 साल के अंत तक ये लेकल 560 स्टूडेंट्स तक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में देश में 13 आईआईएम हैं। नए आईआईएम बनने पर इनकी संख्या 19 हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो