scriptओपन स्कूल से दें करियर को नई दिशा, ऐसे चुनें बेहतरीन कोर्स | how to apply for vocational courses from open school | Patrika News

ओपन स्कूल से दें करियर को नई दिशा, ऐसे चुनें बेहतरीन कोर्स

Published: May 20, 2018 09:56:28 am

Submitted by:

Deovrat Singh

Vocational Courses ओपन एजुकेशन उन लोगों के लिए एक सार्थक प्रयास है जो किसी समस्या की वजह से अपनी माध्यमिक शिक्षा से वंचित रह गएँ हैं।

Online courses book For Open School, How to get degree from open school,  Open School Admission Process, Open School In India,

Online courses book For Open School, How to get degree from open school, Open School Admission Process, Open School In India,

Vocational Courses By Open Schooling Institute देश के गांवों में रहने वाले लाखों भारतीय और किसी भी मज़बूरी के चलते अणि शिक्षा को पूरा करने में समर्थ लोग अब ओपन एजुकेशन केजरिये शिक्षा की ओर अपना कदम बढ़ा सकते हैं। और एक अच्छे करियर की शुरुआत कर सकते हैं। भारत में ओपन स्कूल के प्रति रुचि तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि महंगाई के दौर में शिक्षा भी बहुत महँगी हो चुकी है और ओपन एजुकेशन उन लोगों के लिए सार्थक प्रयास है जो आर्थिक समस्या के चलते या दूरदराज के क्षेत्रों में रहने की वजह से माध्यमिक शिक्षा से वंचित रह गे हैं। ओपन स्कूल्स से गांवों में रहने वाले लाखों भारतियों को अफोर्डेबल फीस में क्वालिटी एजुकेशन मिल रही है। इससे उन्हें आगे बढ़ने के भी कई अवसर मिल रहे हैं।

यह कर रहे हैं काम Open School In India
देश में राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान तथा ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संसथान, राज्य ओपन स्कूल ऐसे राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, हिमाचल प्रदेश ओपन स्कूल जैसे मुक्त विद्यालय है। वे लोग जिनकी कारणवश पढाई पूरी न हो पाई हो, उन तक शिक्षा पहुँचाने और एक अच्छा रोजगार व् करियर बनाने में ओपन स्कूल की दी भूमिका हैं। इन ओपन स्कूल्स में स्टूडेंट बिना स्कूल आये अपनी पढाई पूरी कर सकता हैं।
आवेदन प्रक्रिया Open School Admission Process
सेकेंडरी कोर्स में प्रवेश के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य हैं। सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना जरुरी है। सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट के जरिये किसी भी वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता हैं। ओपन स्कूल्स में प्रवेश के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकतेहैं। या फिर उसके पेरेंट्स सेंटर्स पर जाकर भी आवेदन पत्र कर सकते हैं। ओपन स्कूल से वोकेशनल कोर्स करके सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हाँ।

क्या है खास How to get degree from open school
ओपन स्कूल्स की मदद से जो लोग नौकरी के चलते अपनी पढाई पूरी न कर सके हों , वे भी अपनी फील्ड का वोकेशनल कोर्स करके उस फील्ड में महारत हासिल कर अच्छा करियर भी बना सकते हैं। अआप अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी विशत्य चुन सकते हैं। आप एक भाषा संबंधी विषय भी चुन सकते हैं। प्रवेश करने के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं होती हैं। बेसिक एजुकेशन, दशवीं, बारहवीं, के आलावा वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं।
और भी कई विकल्प
दसवीं और बारहवीं के आलावा कई वोकेशनल कोर्सेज है जो ओपन स्कूल्स करवाते हैं जैसे फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी कल्चर, हेयर स्टाइलिस्ट, ज्वेलरी डिजाइनिंग, ट्रेवल एंड टिकटिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट, रिपेयरिंग आदि। इन कोर्सेज के जरिये बेहतरीन करियर बना सकते हैं।
टेक्नोलॉजी हैं मददगार Online courses book For Open School
मुक्त विद्यालय प्रणाली में टेक्नोलॉजी का बड़ा फायदा हैं। इंटरनेट से शिक्षा परैत की जा सकती है और विद्यार्थी कहीं भी अपनी शिक्षा से जुडी जेकरि प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। ग्रुप डिस्कशन में भी भाग ले सकते हैं। और समृद्ध विषय सामग्री द्वारा अध्ययन कर सकते हैं। वर्चुअल क्लास रूल्स, पठनीय सामग्री, स्वाध्याय सामग्री, रोकॉर्डेड प्रस्तुतियां और शेयर्ड ब्राउज़िंग का भी लाभ उठाया जा सकता हैं। छात्रों को सेल्फ लर्निंग मेटेरियल भी दिया जाता हैं।
प्रमुख संसथान
नेशनल स्कूल और ओपन स्कूलिंग, नोएडा
www.nios.ac.in

ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली
www.gmvss.ac.in

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर
www.rsos.rajasthan.gov.in

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर
www.cgsos.in

हिमाचल प्रदेश ओपन स्कूल, धर्मशाला
www.hpbose.org
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो