scriptIGNOU admissions 2019 : MPhil, PhD के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू | IGNOU admissions 2019 : Apply till Mar 25 for MPhil, PhD courses | Patrika News

IGNOU admissions 2019 : MPhil, PhD के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

locationजयपुरPublished: Mar 10, 2019 06:46:15 pm

IGNOU admission 2019 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University), नई दिल्ली ने MPhil और PhD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

IGNOU admissions 2020

IGNOU admissions 2019

IGNOU admission 2019 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University), नई दिल्ली ने MPhil और PhD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार IGNOU की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कोर्स जुलाई, 2019 में शुरू होगा। इन कोर्सेस में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 25 मार्च तक प्रवेश प्रक्रिया के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। 7 अप्रेल, 2019 को होने वाली परीक्षा में पास होने के बाद ही कोर्सेस में प्रवेश दिया जाएगा।

उम्मीदवार M.Phil. Chemistry, Commerce, Journalism and Mass Communication, Translation Studies विषयों में कर सकते हैं, जबकि Ph.D कोर्स Bio-Chemistry, Chemistry, Commerce, English, Education, Environmental Science, Fine Arts, Gender and Development Studies, Geology, Hindi, Journalism and Mass Communication, Management, Music, Rural Development, Social work, Statistics, Translation Studies, Women’s Studies विषयों में किया जा सकेगा।

IGNOU Admissions 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर लॉग इन करें

-‘Register online’ के तहत ‘entrance exam’ लिंक पर क्लिक करें

-पीडीएफ खुलने पर ‘online registration for PhD/ MPhil लिंक पर क्लिक करें

-‘register yourself’ पर क्लिक करें

-पहले ‘Declaration’ और फिर ‘I agree and proceed’ पर क्लिक करें

-फॉर्म भरें

-फीस का भुगतान करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो