scriptएशिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में आईआईटी बांबे, कानपुर और मद्रास | IIT Bombay, delhi, Kanpur choosen among World's top 50 educational institutes | Patrika News

एशिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में आईआईटी बांबे, कानपुर और मद्रास

Published: Jun 15, 2016 11:15:00 am

इस साल एशिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी की सूची में आईआईटी बांबे (35), आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर ने जगह बनाई है

IIT Bombay

IIT Bombay

चेन्नई। इस साल एशिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी की सूची में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बांबे (35), आईआईटी दिल्ली (36), आईआईटी कानपुर (48) और आईआईटी मद्रास (43) और आईआईएससी बेंगलूरू (33) ने जगह बनाई है। यह सूची ब्रिटिश कंपनी क्वैक्वैरली साइमंड्स ने जारी की है। आईआईटी मद्रास बीते साल के मुकाबले 13 अंकों की छलांग लगाकर अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 43वें स्थान पर काबिज हुई है।

आईआईटी मद्रास के निदेशक भास्कर राममूर्ति ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारे यहां शोध बढ़े हैं। हमने तय किया है कि हर फैकल्टी मेंबरों को कम से कम एक पीएचडी हासिल करना अनिवार्य है। हमारे यहां फैकल्टी और छात्रों का अनुपात 1.14/15 है। राममूर्ति ने बताया कि इस सुधरी रैंकिंग से विदेशी छात्रों के बीच भारतीय यूनिवर्सिटियों का क्रेज बढ़ेगा। खासतौर से आईआईटी मद्रास जैसे संस्थानों के प्रति।

टॉप 100 में आईआईटी रूडक़ी और गुवाहाटी
टॉप 100 की सूची में आईआईटी रुड़की (78) और गुवाहाटी (94) भी शामिल हैं।

पांचवें स्थान पर भारत
दुनिया के टॉप के 350 विश्वविद्यालयों में 23 विश्वविद्यालयों के साथ भारत 17 देशों में पांचवें स्थान पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो