scriptदेश के इन डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से बनते हैं professional soldier | Know about defence institutes of India | Patrika News

देश के इन डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से बनते हैं professional soldier

locationजयपुरPublished: Mar 25, 2019 07:51:01 pm

भारत में कई डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हैं जो युवाओं को सैन्य सेवाओं के लिए ट्रेन करते हैं। युद्ध की कमान, सैन्य विज्ञान और संबंधित प्रौद्योगिकी के साथ साथ सेना की रणनीतियों और तकनीकों में पेशेवर सैनिककों को प्रशिक्षित करने के लिए कई अकादमियां और कॉलेज हैं।

defence training institutions

defence training institutions

भारत में कई डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हैं जो युवाओं को सैन्य सेवाओं के लिए ट्रेन करते हैं। युद्ध की कमान, सैन्य विज्ञान और संबंधित प्रौद्योगिकी के साथ साथ सेना की रणनीतियों और तकनीकों में पेशेवर सैनिककों को प्रशिक्षित करने के लिए कई अकादमियां और कॉलेज हैं। इसलिए अगर आप सैनिक बनना चाहते हैं या फिर भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में जाना चाहते हैं तो हम आपको उन डिफेंस टे्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे युवा पेशेवर सैनिक बनकर बाहर निकलते हैं।

ये हैं भारत के 14 डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
-राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (Rashtriya Indian Military College) (RIMC)
स्थान : देहरादून

स्थापना : 1922

-आर्मी कैडेट कॉलेज (Army Cadet College) (ACC)

स्थान : देहरादून

स्थापना : 1929

-इंडियन मिलिट्री अकादमी (Indian Military Academy) (IMA)

स्थान : देहरादून

स्थापना : 1932

-नेशनल डिफेंस अकादमी (National Defence Academy) (NDA)

स्थान : खड़कवासला, पुणे

स्थापना : 1941

-हाई ऐल्टिीट्यूड वॉर्फेयर स्कूल (High Altitude Warfare School) (HAWS)

स्थान : गुलमर्ग

स्थापना : 1948

-नेशनल डिफेंस कॉलेज (National Defence College) (NDC)

स्थान : नई दिल्ली

स्थापना : 1960

-ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (Officers Training Academy) (OTA)

स्थान : चेन्नई

स्थापना : 1963

-काउंटर इंसरजेंसी एंड जंगल वॉरफेयर स्कूल (Counter Insurgency and Jungle Warfare School)

स्थान : वैरिंगटे, मिजोरम

स्थापना : 1970

-कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट (College of Defence Management)

स्थान : सिकंदराबाद

स्थापना : 1970

-कॉलेज ऑफ कॉमबैट/आर्मी वॉर कॉलेज (College of Combat/Army War College)

स्थान : मऊ, मध्य प्रदेश

स्थापना : 1971

-आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग (Army School of Physical Training) (ASPT)

स्थान : पुणे

स्थापना : 1978

-आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज (Army Air Defence College) (AADC)

स्थान : गोपालपुर, ओडिशा

स्थापना : 1989

-ऑफिसर टे्रनिंग अकादमी (Officers Training Academy)

स्थान : गया

स्थापना : 2011

-इंडियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (Indian National Defence University) (INDU)

स्थान : गुरुग्राम, हरियाणा

स्थापना : 2013

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो