scriptMangalore University ने Distance education exam की नई डेट्स जारी की | Mangalore University postpones Distance education exam | Patrika News

Mangalore University ने Distance education exam की नई डेट्स जारी की

Published: Jun 08, 2018 11:42:09 am

मंगलौर यूनिवर्सिटी ने डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे ग्रेजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए होने वाले एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं।

Education News,career courses,education news in hindi,distance education,Education tips,mangalore university,

education news, education news in hindi, education tips, career courses, mangalore university, Distance education,

मंगलौर यूनिवर्सिटी ने डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे ग्रेजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए होने वाले एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं। अब ये एग्जाम पूर्वनिर्धारित 15 जून के बजाय 3 दिन बाद यानि 18 जून से आरंभ होंगे।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार (एग्जामिनेशन) ए. एम. खान ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एग्जाम की डेट्स को रिशेड्यूल किया गया है। उन्होंने बताया कि नया एग्जाम शेड्यूल तथा सेंटर्स की डिटेल्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट mangaloreuniversity.ac.in पर उपलब्ध करवाया गया है। अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एग्जाम University College, Hampanakatte में आयोजित किया जाएगा जबकि M. Com. का एग्जाम Rosario College of Management Studies, Cathedral, Pandeshwar; MA at Dr. Dayananda Pai Dr. Satish Pai Government First Grade College, Car Street (all in Mangaluru) में आयोजित किया जाएगा।
अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एग्जाम MGM College, Kunjibettu, Udupi में तथा अन्य सभी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एग्जाम Government First Grade College, Kaup; all undergraduate and postgraduate courses at Field Marshal K.M. Kariappa College, Madikeri तथा Government First Grade Women’s College, Puttur में करवाया जाएगा।
यहां से देखें नया Time Table
Step 1 – सबसे पहले मंगलौर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट mangaloreuniversity.ac.in ओपन करें।
Step 2 – यहां पर Postponement of PG/UG Examinations scheduled on 30.05.2018 लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 – अथवा आप सीधे ही https://mangaloreuniversity.ac.in/examination-time-table भी ओपन कर सकते हैं।
Step 4 – यहां पर आपको Examination Time Table दिखाई देगा तथा उसके नीचे तीन अन्य लिंक भी होंगे।
Step 5 – पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए P.G. Final Time Table for M.A. (HISTORY), M.A. (POLITICAL SCIENCE), M.A. (SOCIOLOGY) ,M.A. (ENGLISH) ,M.A. (ECONOMICS) ,M.A. (HINDI), M.Com,M.B.A (TA),M.A.(KANNADA) Degree Examinations June/July 2018- Revised लिंक पर क्लिक करें तो पोस्टग्रेजुएट कोर्स का नया Time Table दिखाई देगा।
Step 6 – इसी तरह अंडरग्रेजुएट एग्जाम का Time Table देखने के लिए U.G. Final Time Table for I/II/III Year B.A., B.Com, B.B.A.(B.B.M) Degree Examinations June/July 2018- Revised लिंक पर क्लिक करें, जहां से आपको नया टाइम टेबिल दिखाई देगा।
Step 6 – इन दोनों ही लिंक्स पर क्लिक करने पर एग्जाम Time Table की pdf फाइल ओपन हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो