भोपालPublished: Jun 09, 2023 01:35:47 pm
Subodh Tripathi
आप भी विदेश में पढ़ना चाहते हैं, तो एजुुकेशन लोन और स्कॉलरशिप की व्यवस्था के साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जीआरई, जीमैट, एसएटी और अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली आदि पास करना जरूरी है.
आप भी विदेश में रहकर पढ़ना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना होगा, तभी आपको विदेश में एडमिशन मिल सकता है और आप अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं, चूंकि विदेश में पढ़ने का सपना हर किसी स्टूडेंट्स का होता है, अगर आप भी विदेश में पढ़ना चाहते हैं, तो एजुुकेशन लोन और स्कॉलरशिप की व्यवस्था के साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जीआरई, जीमैट, एसएटी और अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली आदि पास करना जरूरी है, चूंकि विदेश के कॉलेज में अंग्रेजी मेंं टीचिंग होती है, इसलिए अपनी भाषा दक्षता को प्रदर्शित करने के लिए आइईएलटीएस या टीओईएफएल पास करना जरूरी है, विदेशी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए आपको जीआरई, जीमैट, एसटी, आइईएलटीएस और टीओईएफएल परीक्षा के बारे में अच्छे से जानना होगा।