scriptSiksha Mitra पर आज आ सकता है Supreme Court का  फैसला | Supreme Court may deliver judgement on Shiksha Mitra on Tuesday | Patrika News

Siksha Mitra पर आज आ सकता है Supreme Court का  फैसला

Published: Jul 25, 2017 02:23:00 pm

आदेश से 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों पर असर पड़ेगा

supreme court

supreme court

नई दिल्ली/आगरा। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को उत्तर प्रदेश के Siksha Mitra को लेकर फैसला सुना सकता है। आदेश दोपहर दो बजे बाद आ सकता है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र छांकर ने दी। आदेश से 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों पर असर पड़ेगा।

सूत्रों की माने तो शिक्षा मित्रों को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट उनके पक्ष में ही फैसला सुनाएगा। वहीं, शिक्षा मित्र के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने बताया कि हम सब बेसब्री से कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। शीर्ष कोर्ट ने मामले पर फैसला ले लिया है, बस सुनाना बाकी है।

फैसला क्या आएगा, इसको लेकर शिक्षा मित्रों की धड़कने तेज हो गई हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट का फैसला उनके हक में ही आएगा, लेकिन फैसला क्या आएगा, यह दो बजे बाद ही पता चलेगा। वहीं, छौंकर का मानना है कि फैसला आने की पूरी उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो