scriptह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा कोर्स, 27 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि | Tata Institute of Social Science invites applications for PG course | Patrika News

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा कोर्स, 27 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि

Published: Aug 18, 2018 01:01:50 pm

पिछले कुछ वर्षों से ह्यूमन रिसोर्स कोर्स की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में स्टूडेंट भी इस कोर्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

PG Diploma Course

PG Diploma In Human Resources Management

पिछले कुछ वर्षों से ह्यूमन रिसोर्स कोर्स की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में स्टूडेंट भी इस कोर्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यदि आप भी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में कोई कोर्स करने का विचार कर रहे है तो मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस से इस पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है। संस्थान ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त रखी है। प्रवेश से पहले इच्छुक अभ्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

जरूरी योग्यता
इस कोर्स का माध्यम अंग्रेजी रखा जाएगा और 50 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के लिए स्नातक डिग्री होनी चाहिए। स्नातक के बाद 27 अगस्त 2018 तक मैनेजिरियल या सुपरवाइजरी श्रेणी में तीन वर्ष का कार्य अनुभव भी जरूरी है। लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर तैयार मेरिट के अनुसार अभ्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए : नीतीश

ये हैं कोर्स
यह 18 महीने का पार्ट-टाइम प्रोफेशनल कोर्स है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स इंडस्ट्रियल ऑर्गेनाइजेशन में एचआर/पर्सनल डिपार्टमेंट्स में मैनेजिरियल और एग्जीक्यूटिव लेवल पर अपना कॅरियर सेट कर सकते हैं। यह कोर्स विशेष रूप से वर्किंग प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया है, जो ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एवं लेबर रिलेशन्स में प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन चाहते हैं। कोर्स के दौरान थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी, ताकि जॉब के दौरान स्किल का बेहतर उपयोग कर सकें।

फीस स्ट्रक्चर
संस्थान ने कोर्स के लिए फीस 3 लाख 50 हजार निर्धारित की गई है, जो छह इंस्टॉलमेंट में देनी होगी। एक बार फीस देने के बाद उसे रिफंड नहीं किया जाएगा। इंस्टॉलमेंट का भुगतान एसबीआई की शाखा से ही स्वीकार किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म केवल इंस्टीट्यूट की वेबसाइट द्http:// www.tiss.edu पर अपना लॉगिन आइडी बनाएं। अधिक जानकारी के लिए आप टीआईसीसी के हेल्पलाइन नम्बर 25525252/ 25525253 पर संपर्क कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो