script10वीं, 12वीं के बाद ये क्षेत्र देते हैं अच्छी नौकरी के मौके | These fields offer great opportunities to 10-12th pass outs | Patrika News

10वीं, 12वीं के बाद ये क्षेत्र देते हैं अच्छी नौकरी के मौके

Published: Nov 11, 2017 10:31:59 pm

दुनियाभर में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां अच्छी नौकरी के साथ वेतन भी अच्छा मिलता है।

Job

Job

10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्टूडेंट्स अक्सर इस उलझन में पड़ जाते हैं कि अब ऐसा कौनसा क्षेत्र चुना जाए जो पसंदीदा होने के साथ रोजगार के नजरिए से भी काफी उत्तम हो। दुनियाभर में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां अच्छी नौकरी के साथ वेतन भी अच्छा मिलता है। लेकिन इन दिनों कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनका विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। जानते हैं इन्हीं के बारे में –
आउटसोर्सिंग सेक्टर
कई बड़ी और मल्टी नेशनल कंपनियों में आजकल नॉलेज प्रोसेसिंग और बिजनेस प्रोसेसिंग के उद्देश्य से नियुक्तियां की जाती हैं। हालांकि इनमें किसी तरह की विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती है। कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी चाहिए। कई मामलों में मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त कर चुके स्टूडेंट्स को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इन्हें ग्राहकों से संपर्क करने व उनसे अच्छे संबंध बनाने का कौशल आता है।
नौकरी के अवसर : ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें अंग्रेजी या हिंदी के अलावा अन्य किसी भाषा का ज्ञान हो साथ ही पर्सनेलिटी डवलपमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रखा हो उनके लिए इस क्षेत्र में कई मौके हैं।
सरकारी क्षेत्र में: इन दिनों सरकरी संगठन भी ऐसे प्रोफेशनल को हायर करना पसंद करती हैं। इसमें कानूनी सेवा, बौद्धिक सेवा व पेटेंट से जुड़ी सेवाएं, अभियांत्रिकी, वेब डवलपमेंट, चिकित्सा अनुसंधान और मार्केट रिसर्च जैसे फील्ड में कई अवसर हैं।
फाइनेंस सर्विस सेक्टर
नोटबंदी के दौर में कैशलेस सेवा पर काफी जोर दिया जा रहा है। जीएसटी संशोधन के बाद भी डिमांड बढ़ा है। ऐसे में मोबाइल वॉलेट, ई-पेमेंट आदि सेवाओं का प्रचार व प्रसार बढ़ा है।
इस कारण डिजिटल बैंकिंग को काफी बढ़़ावा मिल रहा है। इसलिए फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में फाइनेंशियल एनालिस्ट, इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, के्रडिट रिसर्च एनालिस्ट से जुड़े प्रोफे

शनल्स की मांग में इजाफा देखने को मिला है।
इनके लिए लाभ : बैंकिंग सेक्टर में कॉर्पोरेट बैंकिंग ऑफिसर, के्रडिट ऑफिसर, कैश मैनेजर, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि के लिए भी नए मौकों और काफी लाभ का अवसर है।

यहां करें नौकरी : फाइनेंस से जुड़े प्रोफेशनल्स की मांग कॉर्पोरेट फाइनेंस, इंटरनेशनल फाइनेंस, मर्चेंट बैंकिंग, मैनेजमेंट कंपनियां, स्टॉक ब्रोकिंग, शेयर मार्केट, रजिस्ट्री, के्रडिट रेटिंग आदि
सेक्टर में काफी बढ़ गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो