scriptCentral Universities में अगले सत्र से शुरू होंगे योग में UG और PG कोर्स | UGC plans UG, PG courses in yoga for central universities | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Central Universities में अगले सत्र से शुरू होंगे योग में UG और PG कोर्स

शीर्ष रेग्युलेटरी बॉडी ने सभी 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बीएससी-योग और एमएससी-योग के कोर्स अगले सत्र 2016-17 से शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।

Jan 04, 2016 / 11:45 pm

विकास गुप्ता

courses in yoga

courses in yoga

नई दिल्ली। यूजीसी की योजना केंद्रीय विश्वविद्यालयों में योग कोर्स शुरू करने की है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से ही यूएन ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। पहल को आगे बढ़ाते हुए कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अगले सत्र से योग संबंधी विभाग स्थापित करने का प्रस्ताव है।

शीर्ष रेग्युलेटरी बॉडी ने सभी 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बीएससी-योग और एमएससी-योग के कोर्स अगले सत्र 2016-17 से शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि इंडियन यूनिवर्सिटीज योग और मेडिटेशन के मानव स्वास्थ्य पर पडऩे वाले सकारात्मक परिणामों के वैज्ञानिक प्रमाणों पर काम करेगी।

Home / Education News / Career Courses / Central Universities में अगले सत्र से शुरू होंगे योग में UG और PG कोर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो