scriptमथुरा में Shiksha Mitra ने ट्रेन रोक जताया विरोध | UP : Shiksha Mitra in Mathura protest by stopping train | Patrika News

मथुरा में Shiksha Mitra ने ट्रेन रोक जताया विरोध

Published: Jul 29, 2017 10:49:00 am

सैकड़ों UP Shiksha Mitra अपनी मांगों के समर्थन में रेल लाइन पर धरना देकर बैठ गए और एक सवारी गाड़ी को रोक कर विरोध जताया

Shiksha Mitra

Shiksha Mitra

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में शिक्षा मित्रों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में शुक्रवार को अछनेरा-कासगंज सवारी गाड़ी को रोक कर विरोध जताया। सैकड़ों Shiksha Mitra अपनी मांगों के समर्थन में रेल लाइन पर धरना देकर बैठ गए और एक सवारी गाड़ी को रोक कर विरोध जताया। सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राकेश वशिष्ठ मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की। उनका ज्ञापन शासन तक भेजने की शर्त पर शिक्षामित्र रेल लाइन से उठ गए।

इसके बाद उन्होंने कुछ स्कूलों को बंद कराया और बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। हाई कोर्ट द्वारा शिक्षा मित्रों को शिक्षक न मानने के विरोध में Shiksha Mitra आंदोलन पर हैं। गुरुवार को उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के घर के सामने चार घंटे से अधिक देर तक धरना दिया था जिसे लखनऊ से मंत्री द्वारा फोन पर समझाने के बाद ही समाप्त किया गया था।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष खेम सिंह चौधरी ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता और पुरानी स्थिति को बहाल नहीं किया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो