scriptUPSEE 2019 : 21 अप्रेल को परीक्षा, 23 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | UPSEE 2019 exam : Registration process to start from January 23 | Patrika News

UPSEE 2019 : 21 अप्रेल को परीक्षा, 23 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

locationजयपुरPublished: Jan 14, 2019 03:41:56 pm

UPSEE 2019 : Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी और परीक्षा 21 अप्रेल को होगी।

UPSEE 2019 registration

UPSEE 2019

UPSEE 2019 : Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी और परीक्षा 21 अप्रेल को होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन B.Tech courses, B.Arch/ B Des/ B.Pharm/ BHMCT/ BFAD/ BFA के प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए किया जाएगा। UPSEE 2019 application के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर 23 जनवरी को जारी होगा और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन Abdul Kalam Technical University (AKTU) के जिम्मे है।

UPSEE 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 23 जनवरी (दोपहर 2 बजे से)

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च (शाम 5 बजे)

-ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि : 3 अप्रेल

-एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : 15 अप्रेल

-UPSEE 2019 परीक्षा : 21 अप्रेल

-परिणाम जारी करने की तिथि : मई, 2019 का अंतिम सप्ताह

-काउंसलिंग की शुरुआत : 10 जून से 15 जुलाई, 2019 तक

-स्पॉट राउंड काउंसलिंग : जुलाई का अंतिम सप्ताह

UPSEE 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र
UPSEE-2019 के कोर्सेस में प्रवेश के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है।

शिक्षा
इन कोर्सेस के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश बोर्ड या मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10+2 या इंटर परीक्षा पास कर रखी हो। साथ ही बिना ग्रेस अंकों के उम्मीदवारों ने फिजिक्स और गणित विषयों के साथ 12वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों ने 12वीं में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। इसके अलावा, स्टुडेंट्स ने वैकल्पिक विषय के रूप में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी में अध्ययन किया हो। BTech Biotechnology प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों ने वैकल्पिक विषय के रूप में biotechnology या chemistry में पढ़ाई की हो।

परीक्षा शुल्क
सामान्य और ओबीसी के पुरूष/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1300 रुपए अदा करने होंगे। महिला/दिव्यांग और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 650 रुपए अदा करने होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो