scriptठेकेदारों को नक्सलियों की धमकी, टेंडर डालने से पहले अनुमति | Chaibasa: Naxals threaten contractors | Patrika News

ठेकेदारों को नक्सलियों की धमकी, टेंडर डालने से पहले अनुमति

locationचाईबासाPublished: Sep 23, 2015 11:12:00 pm

नक्सलियों ने सभी ठेकेदारों को धमकी देते हुए फरमान जारी किया है कि बनालात, पेशरार व सरजू एक्शन प्लान में टेंडर डालने से पहले अनुमति लेना जरूरी है…

Naxalite

Naxalite

गुमला। जिला क्षेत्र में नक्सलियों ने सभी नामचीन ठेकेदारों को धमकी देते हुए फरमान जारी किया है कि बनालात, पेशरार व सरजू एक्शन प्लान में टेंडर डालने से पहले अनुमति लेना जरूरी है।

जानकारी के अनुसार नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बनालात, पेशरार व सरयू एक्शन प्लान का विरोध किया है। जिसके चलते उनके द्वारा उक्त फरमान जारी किया गया है। फरमान जारी करते हुए ठेकेदारों को साफ तौर पर कह दिया है कि यदि बिना अनुमति कोई टेंडर डालता है, तो वो अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहे।

माओवादियों के प्रवक्ता सुधीर ने कहा है कि सरकार भाकपा माओवादी को खत्म करने की योजना बना रही है। इसी के चलते सरकार हमारे क्षेत्र में पक्की रोड, पुल, पुलिया बना रही है, पुलिस पिकेट व थाना बना रही है और मोबाइल टावर लगा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो