scriptजब Coronavirus संक्रमित मालिक के साथ अस्पताल जाने लगा बकरा, दृश्य देख हर कोई हुआ भावुक | Goat Tried To Go With Coronavirus Patient Owner In Ambulance | Patrika News

जब Coronavirus संक्रमित मालिक के साथ अस्पताल जाने लगा बकरा, दृश्य देख हर कोई हुआ भावुक

locationचाईबासाPublished: Sep 12, 2020 07:12:34 pm

Submitted by:

Prateek

एक ऐसा मार्मिक मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई अपने आप को भावुक होने से नहीं रोक पा रहा है (Goat Tried To Go With Coronavirus Patient Owner In Ambulance In Simdega Jharkhand) (Jharkhand News) (Chaibasa News) (Simdega News)…
 

Goat Tried To Go With Coronavirus Patient Owner In Ambulance In Simdega Jharkhand

जब Coronavirus संक्रमित मालिक के साथ अस्पताल जाने लगा बकरा, दृश्य देख हर कोई हुआ भावुक: photo credit- social media

सिमडेगा,चाईबासा: Coronavirus ने इंसानों के बीच दूरियां पैदा कर दी है। यहां तक कि रिश्तों पर भी इसका असर पड़ा है। एक बार कोई संक्रमण की चपेट में आ जाए तो अपने भी उसके पास जाने से कतराते हैंऔर मरने के बाद शव का क्या हश्र होता वह किसी से छिपा नहीं है। लेकिन यहां एक ऐसा मार्मिक मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई अपने आप को भावुक होने से नहीं रोक पा रहा है। एक संक्रमित व्यक्ति को जब अस्पताल ले जाया जाने लगा तो उसका पालतू बकरा उसके साथ एंबुलेंस में जा पहुंचा। बहुत मशक्कत के बाद वह बाहर निकला उसके बाद भी…

यह भी पढ़ें

नए विवाद में घिरी शिवसेना, CM उद्धव का कार्टून फॉरवर्ड करने पर रिटायर्ड नेवी अफसर की पिटाई, 6 आरोपियों को जमानत

यह मामला झारखंड के सिमडेगा जिले से सामने आया है। हुआ यूं कि शुक्रवार को बोलबा प्रखंड की मुखियाटोली में कोरोना (COVID-19) जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें 50 लोगों की जांच की गई। इनमें से 2 लोग संक्रमित निकले। इन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस गांव में पहुंची।

यह भी पढ़ें

Rani Mukherjee की मां का मंगलसूत्र छीनकर भाग गए थे मनीष मल्होत्रा, जानिए इस किस्से के बारे में

एक संक्रमित व्यक्ति को जब एंबुलेंस में बिठाया गया तो उसके पालतू बकरे को देखकर सभी चकित रह गए। स्नेह की डोर उसे मालिक की ओर खींच कर ले गई और वह भी एंबुलेंस में जा खड़ा हुआ। मानव और पक्षुओं के बीच प्रेम को व्यक्त करने के लिए यह तस्वीर काफी थी। लोग एकटक होकर यह भावुक नजारा देखते रहे। बकरा अपने मालिक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन अफसोस उसे जबरन बाहर निकाला गया। इसके बाद भी वह माना नहीं ओर एंबुलेंस का रास्ता रोककर खड़ा रहा।

यह भी पढ़ें

पार्टी में अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे Sushant Singh Rajput, शराब को हाथ तक नहीं लगाया, डेनमार्क के एंटरप्रेन्योर का खुलासा

बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह एंबुलेंस गांव से बाहर निकली। मालिक से दूर होने की पीड़ा ने इस स्वामिभक्त बकरे के स्वभाव को बदल दिया था। एंबुलेंस के जाने के बाद वह घर की सीढ़ियों पर ही निढ़ाल होकर पड़ा रहा। इस मार्मिक घटना की चहूंओर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग मामले की चर्चा कर रहे हैं। सच में कोरोना ने इंसान के जीवन को झकझोर कर रख दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो