चाईबासाPublished: Sep 09, 2023 01:25:51 am
Devkumar Singodiya
राज्यपाल से कर्नल रणवीर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने की भेंट
टीम 24 राज्यों की सबसे ऊंची चोटी पर जा चुकी
रांची. झारखंड के राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन से राजभवन में कर्नल रणवीर जमाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की। उन्होंने आइडिएट इंस्पायर इग्नाइट फाउंडेशन की गतिविधियों से अवगत कराया। राज्यपाल ने कर्नल रणवीर एवं उनकी टीम को “हर शिखर तिरंगा मिशन” के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। शिष्टमंडल के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियों को वैज्ञानिक ज्ञान, खेल, साहसिक कार्य एवं विभिन्न प्रकार की कलाओं से जोड़ना एवं सशक्त करना उनका लक्ष्य है।