पीएम विश्वकर्मा योजना से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प होगा पूरा: बाबूलाल मरांडी
चाईबासाPublished: Oct 18, 2023 07:52:30 pm
पीएम विश्वकर्मा योजना गांव के पारंपरिक रोजगार हुनर और कौशल को देंगे बढ़ावा
योजना के तहत गांव गांव के विभिन्न पारंपरिक कारीगरों को ज्यादा मिलेगा लाभ


पीएम विश्वकर्मा योजना से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प होगा पूरा: बाबूलाल मरांडी
रांची. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का कार्यशाला भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड के संयोजक सह किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। मरांडी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना गांव के पारंपरिक रोजगार हुनर और कौशल को बढ़ावा देने की योजना है। इस योजना के तहत गांव गांव के विभिन्न पारंपरिक कारीगरों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसकी कार्य योजना बनाने पर बल दिया, साथ ही साथ पारंपरिक कारीगरों को समृद्ध करने की योजना पर विस्तृत जानकारी दी।