scriptPreparation For Making Tribal Digital Atlas Started In Jharkhand | झारखण्ड में ट्राइबल डिजिटल एटलस बनाने की तैयारी शुरू | Patrika News

झारखण्ड में ट्राइबल डिजिटल एटलस बनाने की तैयारी शुरू

locationचाईबासाPublished: Oct 27, 2023 11:54:34 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

अति कमजोर आदिवासी समुदाय (पीवीटीजी) का बेसलाइन सर्वे

शिक्षा, कौशल क्षमता, आय, जीवनस्तर आदि का ब्यौरा होगा तैयार

झारखण्ड में ट्राइबल डिजिटल एटलस बनाने की तैयारी शुरू
झारखण्ड में ट्राइबल डिजिटल एटलस बनाने की तैयारी शुरू

रांची. सीएम हेमन्त सोरेन के निर्देश पर आदिवासी समूह के लिए ट्राइबल डेवलपमेंट डिजिटल एटलस तैयार किया जा रहा है।
इस कार्य के प्रथम चरण में अति कमजोर आदिवासी समुदाय (पीवीटीजी) का बेसलाइन सर्वे किया जाएगा। आदिवासी गाँवों की बुनियादी सुविधाओं की वर्तमान स्थिति, विकास के मानक लक्ष्य से क्रिटिकल गैप सर्वे, प्रत्येक गांव व टोला में शिक्षा, कौशल क्षमता, रो•ागार, आय, जीवनस्तर आदि के सम्बन्ध में ब्यौरा तैयार होगा। राज्य सरकार उनके सामाजिक बुनियादी ढांचा, आजीविका और स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित कर कार्य योजना को अमली जामा पहनाएगी। ताकि ऐसे जनजातीय समूह के लोगों को पक्के आवास, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, बिजली/सौर विद्युतीकरण, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीडीएस और ई-श्रम का लाभ, इलाज, इंटरनेट कनेक्टिविटी, वनोत्पाद आधारित आजीविका, स्वयं सहायता समूहों की सहायता दी जा सके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.