प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी करवाएंगे चुनाव, दिया प्रशिक्षण
चाईबासाPublished: Sep 10, 2023 01:02:10 am
भारत निर्वाचन आयोग की लोक प्रशासकों से अपेक्षाएं बताई
वोटर टर्नआउट प्लान 2024 की दी जानकारी


प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी करवाएंगे चुनाव, दिया प्रशिक्षण
रांची. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की पहल पर भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 बैच के 6 प्रशिक्षु पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए निर्वाचन मामलों से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षु पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला के आरंभ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को निर्वाचन कार्य की महत्ता के बारे में बताया। निर्वाचन कार्यों के कुशल प्रबंधन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोक प्रशासकों से अपेक्षाएं के बारे में बताया।