scriptभाकपा माओवादी संगठन का 21 से 28 सितम्बर तक स्थापना सप्ताह मनाने का एलान | CPI-Maoist celebration organization date announces from 21 to 28 sep. | Patrika News

भाकपा माओवादी संगठन का 21 से 28 सितम्बर तक स्थापना सप्ताह मनाने का एलान

locationचंदौलीPublished: Sep 21, 2018 03:48:47 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

नक्सली संगठन के एलान को देखते हुए मुगलसराय रेल मंडल ने एलर्ट जारी कर दिया है

Breaking

ब्रेकिंग

चंदौली. यूपी के मुगलसराय में भाकपा माओवादी संगठन का 21 से 28 सितम्बर तक स्थापना सप्ताह मनाने का एलान कर दिया है। नक्सली संगठन के एलान को देखते हुए मुगलसराय रेल मंडल ने एलर्ट जारी कर दिया है। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में एस्कॉर्ट व ट्रैकों पर अतरिक्त इंजन से पैट्रोलिंग की गई। बतादें कि मुगलसराय रेल मंडल का कुछ स्टेशन नक्सलियों की जद में आता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो