चंदौली

किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाने के लिए ट्रेनिंग पर भेजा गया, अब औषधीय खेती में पछाड़ेंगे सबको

पीएम मोदी के वादे को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू भी कर दिए है

चंदौलीOct 15, 2018 / 10:38 pm

Ashish Shukla

किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाने के लिए ट्रेनिंग पर भेजा गया, अब औषधीय खेती में पछाड़ेंगे सबको

चंदौली. जनपद को धान का कटोरा कहा जाता है | जनपद का मूल पेशा कृषि है और यहाँ किसान कठिन परिश्रम कर उन्नत किस्म की चावल का उत्पादन करते है | लेकिन काफी प्रयास की बाद जनपद के किसानो की आमदनी कम होती जा रही है | कई सरकार आयी और गयी लेकिन किसानो की स्थति में कोई सुधार होता नहीं हुआ | मोदी सरकार ने किसानो की आय बढ़ाने का वादा यूपी विधान सभा चुनाव से पहली किया था | यूपी में बीजेपी की सरकार आयी और सीएम योगी की सरकार ने पीएम मोदी के वादे को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू भी कर दिए है |
इसी क्रम में जिलेभर से 40 किसानों को आधुनिक खेती के गुर सीखने के लिए कृषि विभाग द्वारा लखनऊ भेजा जा रहा है | लखनऊ में किसानो के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | इसके लिए जिल के कृषि विभाग द्वारा बस के जरिये रवाना किया गया | जिलाधिकारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया ।वहां पर जाकर यह किसान कम लागत में अधिक उपज के साथ ही औषधि खेती के बारे में भी सीखेंगे |
जिससे धान के कटोरे के किसान यहां की मूल खेती धान और गेहूं के साथ अन्य औषधियों की कम लागत में खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकें । लखनऊ जाने वाले किसानों में काफी उत्साह देखा गया | उनका कहना था कि हम लोग आधुनिक खेती के गुर सीख कर यहां पर आकर उसी के अनुसार अपनी मूल खेती से हटकर औषधियों की खेती करेंगे जिससे हम लोगों को अधिक मुनाफा प्राप्त हो सके

Home / Chandauli / किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाने के लिए ट्रेनिंग पर भेजा गया, अब औषधीय खेती में पछाड़ेंगे सबको

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.