scriptAllegations of former MLA, black rice on which BJP did politics, black | Chandauli news: पूर्व विधायक का आरोप, जिस काले चावल पर बीजेपी ने की राजनीती, कूड़े की तरफ फेका हुआ है काला धान, सांसद मांगे माफ़ी | Patrika News

Chandauli news: पूर्व विधायक का आरोप, जिस काले चावल पर बीजेपी ने की राजनीती, कूड़े की तरफ फेका हुआ है काला धान, सांसद मांगे माफ़ी

locationचंदौलीPublished: Jun 28, 2023 08:55:05 pm

Submitted by:

Santosh Kumar

चंदौली के नवीन कृषि मंडी पहुंचे सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने देश विदेश में चंदौली को पहचान दिला चुके काला चावल को कूड़े करकट की तरफ फेकने को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

chn_01.jpg
,,नवीन कृषि मंडी में पड़े काला धान की बदहाली को दिखाते सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू
समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को एक बार फिर भाजपा सरकार और बीजेपी के जनप्रतिनिधियों पर हमला बोला । उन्होंने नवीन मंडी का दौरा कर कूड़े-करकट की तरह फेंके गए काला चावल की दुर्दशा को देखा और कहा कि काला चावल को लेकर चंदौली के सांसद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े दावे और वादे किए। लेकिन वास्तविकता यह है कि जनपद चंदौली के किसानों द्वारा पैदा किया गया काला धान नवीन मंडी में कूड़े की तरफ फेंका गया है। जिसकी आज के समय में कोई कीमत नहीं है। यह बात अलग है कि चुनाव आने पर इसी काले चावल को नेता चुनावी मंच से 1500 रुपये किलो बेचने के बड़े-बड़े दावे करते हैं। लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद किसानों की सुधि लेने कोई नहीं आता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.