तेल डालते समय हुआ हादसा वाराणसी के नाटी इमली निवासी अनिल कुमार पटेल दुल्हीपुर स्थित अपने फैक्ट्री में आ रहे थे। दुल्हीपुर में वाराणसी मुगलसराय मार्ग पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर अनिल पटेल अपनी कार लेकर तेल लेने पहुंचे। कार में तेल डाला जा रहा था की तभी अचानक कार की अगले उचित हुआ उठना शुरू हो गया और देखते-देखते दुआ आग में तब्दील हो गया। अनिल पटेल ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत कार को धक्का दे रहा शुरू किया और तेल भरने वाली मशीन से दूर कार को दूर ले गए। तब तक आग में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आग धू-धू कर जलने लगी।
यह भी पढ़ें - अयोध्या में सीएम योगा का सीएचसी निरीक्षण था प्लांड, पहले से ही थी तैयारी- अखिलेश यादव पेट्रोल पंप कर्मियों ने जब कार में लगी भीषण आग को देखा तो तत्काल आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड मुगलसराय को सूचना दी गई ।सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया इससे पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा टल गया।