script

UP: प्रसव के बाद नहीं दी रिश्वत तो नर्स ने जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज करने से रोका

locationचंदौलीPublished: Jul 11, 2021 09:33:59 pm

चंदौली जिले के नौगढ़ सीएचसी में रिश्वत न देने पर नर्स द्वारा जच्चा-बच्चा को रोकने का मामला सामने आने के बाद सीएमओ ने दिया जांच का आदेश।

chandauli

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

चंदौली. नक्सल प्रभावित एरिया नौगढ़ के सरकारी अस्पताल में रिश्वत न देने पर नर्स द्वारा जच्चा-बच्चा को रोकने का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक से इसकी शिकायत किये जाने के बाद जाकर जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज किया गया। आरोप है कि प्रसव कराने के एवज में सीएचसी की नर्स ने सुविधा शुल्क की मांग की। इसके लिये महिला के ससुर को मंगलसूत्र गिरवी रखकर रिश्वत देनी पड़ी।

 

किसी तरह डिलीवरी हुई और बच्ची पैदा हुई तो नर्स ने एक बार फिर पैसे की मांग की और न देने पर जच्चा और बच्चा को डिस्चार्ज करने से मना किया। परेशान पीड़ित परिवार इसकी शिकायत लेकर सीएचसी अधीक्षक के पास गया। अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद जाकर दोनों को डिस्चार्ज किया गया। सीएमओ वीपी द्विवेदी ने मामले में जांच के आदेश दिये हैं। सीएचसी नौगढ़ के अधीक्षक डाॅ. अवधेश पटेल ने कहा क नर्स के विरुद्घ शिकायत मिली है, जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो